नामांकन के दौरान वाराणसी जिलाधिकारी ने पीएम के लिए लीक से हटकर क्या ऐसा किया?

जिस तरह मोदी जी कुछ नया करते हैं वैसे ही लीक से हटकर डीएम वाराणसी सुरेद्र सिंह सिकरवार करते हैं। ये बात उस वक्त सामने आयी जब नामांकन पत्र भरने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी कुर्सी से खड़े होकर चलने लगे। वह बोले- डीएम साहब आपको बहुत-बहुत धन्यवाद। इस बार आपने मुझे कुर्सी पर बिठाया अन्यथा पिछली बार तो डीएम के कोर्ट रूम में मुझे आधा घंटे तक खडे रहना पड़ा था। इस बार आपने कोर्ट रूम के बजाए कलक्ट्रेट के अपने आफिस में परचा भरवाया है और मेेरे लिए कुर्सी का इंतजाम किया अन्यथा 40 मिनट तक खड़े- ख़ड़े इस बार भी मुझे परेशान होना पड़ता। आप जानते हैं ज्यादातर रिर्टिनंग आफीसर अपनी सुविधा के लिए कोर्ट रूम में ही परचा भरवाते हैं। उस वक्त रिर्टिनंग आफीसर (डीएम) की कुर्सी काफी ऊपर होती है और नीचे प्रत्याशी खड़े रहते हैं। उन्हें कुर्सी भी नहीं मिलती भले ही वह कोई मंत्री हो या वीवीआईपी। मोदी जी कुर्सी पर बैठे-बैठे काफी देर तक कक्ष में टंगे बोर्ड पर पिछले वाले सभी डीएम के नाम व उनका कार्यकाल पढ़ते रहे। जिस वक्त नामांकन प्रक्रिया जारी थी, उस समय बाहर वाले कमरे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत देश भर के एनडीए के लगभग दो दर्जन नेता बिठाए गए थे। डीएम ने किसी को अंदर आने के बजाय बाहर ही बिठवा दिया था। मोदी के साथ सिर्फ प्रस्तावक ही अंदर आए थे। मोदी ने अपनी महिला प्रस्ताव के अलावा प्रकाश सिंह बादल के पैर भी छुए थे। जैसा मुझे फोन पर बताया -मोदी जी सुरेंद्र के सामने हाथ जोड़े खड़े रहे। जाते वक्त भी हाथ जोड़ कर नमस्कार किया। नामांकन कराने वाले डीएम सुरेंद्र सिंह सिकरवार IAS (2005 bech) मथुरा के रहने वाले हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*