
यूनिक समय, नई दिल्ली। आज म्यांमार और थाईलैंड में भीषण भूकंप ने भारी तबाही मचाई, जिससे दोनों देशों में सैकड़ों लोगों के जान गंवाने का खतरा है। सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें सामने आई हैं, वे अत्यंत डरावनी हैं। कहीं भूकंप के कारण बड़ी इमारतें गिरती दिख रही हैं, तो कहीं लोग घबराए हुए इधर-उधर दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। भूकंप के बाद राहत और बचाव कार्य में मलबे में दबे लोगों को निकाले जाने की भयावह तस्वीरें भी सामने आई हैं।
भूकंप से जुड़ी 10 प्रमुख बातें
- म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके 12 मिनट बाद 6.4 तीव्रता का आफ्टरशॉक महसूस किया गया। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप का केंद्र म्यांमार के सागाइंग शहर से 16 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में था और इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी।
- भूकंप के शक्तिशाली झटके म्यांमार की राजधानी नेपीडॉ और सबसे बड़े शहर यंगून में महसूस किए गए, जबकि थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी भूकंप के झटके महसूस हुए।
- म्यांमार के मांडले क्षेत्र में कुछ इमारतें ढह गईं और मांडले तथा यंगून के बीच कई सड़कें टूट गईं।
- बैंकॉक में भूकंप के दौरान कुछ इमारतें भरभराकर गिरती नजर आईं। एक बहुमंजिला इमारत पूरी तरह से धूल में तब्दील हो गई। लोग डर के मारे इमारतों से बाहर भागे।
- बैंकॉक पुलिस ने बताया कि भूकंप के तुरंत बाद राहत कार्य शुरू कर दिया गया।
- सोशल मीडिया पर बैंकॉक के लोग वीडियो शेयर कर रहे हैं, जिनमें इमारतों से मलबा गिरते और पानी के पूल से पानी गिरते हुए नजर आ रहे हैं।
- म्यांमार और थाईलैंड से अब तक 20 और 25 लोगों की मौत की सूचना मिली है, और सैकड़ों लोगों के मारे जाने का अंदेशा है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार और थाईलैंड में आए भूकंप से मची तबाही पर चिंता जताई और दोनों देशों को हर संभव मदद देने का वादा किया।
- दुनियाभर के नेताओं ने इस भूकंप में प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया है।
- पूर्वोत्तर भारत और चीन के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
अभी तक, राहत कार्य जारी है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
Leave a Reply