आधार में फोटो चेंज करने का आसान तरीका

नई दिल्ली। आधार कार्ड भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण UIDAI की तरफ से जारी 12 अंकों की विशिष्ट संख्या होती है। आधार को भारत में कई कार्यों और क्षेत्रों के में इस्तेमाल किया जाता है। अक्सर जब आधार कार्ड बनता है तो उसमें फोटो ठीक से नहीं आती है या खराब आ जाती है। अगर आधार बनवाते वक्त आपके साथ भी ऐसा ही हुआ है तो आप आधार में मौजूद अपने फोटो को बदलवा सकते हैं।

आधार कार्ड में फोटो बदलवाने के लिए आपको इन आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • सबसे पहल आधार वेबसाइट पर लॉगिन करने के लिए आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना जरूरी है, क्योंकि उसी पर ओटीपी कोड आएगा।
  • दूसरा आपके पास वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से कोई पहचान के लिए दस्तावेज होना जरूरी है।
  • आपको आधार में फोटो बदलवाने के लिए आधार कार्ड ऑपरेटर के पास जाना होगा।
  • आधार सेंटर में अपने साथ आधार कार्ड साथ लेकर जाएं। वहां जाकर फिर से आधार कार्ड फॉर्म भरना होगा और उस पर आधार नंबर लिखना होगा।
  • फॉर्म भरने के बाद फिंगर स्कैनिंग, आखों की स्कैनिंग और फोटो क्लिक करवानी होगी। फोटो ठीक नहीं आई है तो दोबारा फोटो क्लिक करवा सकते हैं।
  • इसके बाद आपको एक एक्नॉलेजमेंट स्लिप मिलेगी, जिसमें आपका URN रहेगा। आधार का स्टेट्स चेक करने के लिए URN का उपयोग करें।
  • सभी जानकारी अपडेट होने के लिए बेंगलुरु सेंटर पहुंचेगी और जहां पर बाकि का कार्य होगा। आधार कार्ड आपके रजिस्टर्ड पते पर दो सप्ताह के भीतर पहुंच जाएगा।

फीस

आधार कार्ड में किसी भी प्रकार के अपडेट के लिए फीस लगती है। इसी तरह फोटो बदलवाने के लिए 25 रुपये प्लस जीएसटी फीस लगेगी। आधार कार्ड सिर्फ पहली बार ही फ्री बनता है उसके बाद किसी भी प्रकार के करेक्शन के लिए चार्ज लगता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*