लखनऊ। सपा सरकार में हुए गोमती रिवर फ्रंट घोटाले में ईडी ने सिंचाई विभाग के आठ इंजिनियरों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में जस्टिस आलोक कुमार की रिपोर्ट के आधार सिचाई विभाग की ओर से सीबीआई ने 30 नवंबर और पुलिस ने 19 जून को केस दर्ज किया था।ईडी ने गोमतीनगर पुलिस और लखनऊ सीबीआई के एंटी करप्शन ब्यूरो की एफआईआर को ही अपने केस का आधार बनाया है। सिचाई विभाग के 8 इंजीनियर के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने जुलाई 2017 में गोमती रिवर फ्रंट घोटाले की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। केंद्र सरकार ने 24 नवंबर को सीबीआई को केस दर्ज करने के लिए नोटिफिकेशन जारी की। रिवर फ्रंट घोटाले की जांच की जद में तत्कालीन सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव, तत्कालीन मुख्य सचिव आलोक रंजन, तत्कालीन प्रमुख सचिव वित्त और बाद में मुख्य सचिव रहे राहुल भटनागर, तत्कालीन प्रमुख सचिव सिंचाई और बाद में मुख्य सचिव रहे दीपक सिंघल और शिवपाल सिंह यादव के सबसे करीबी कहे जाने वाले तत्कालीन सुपरिटेंडेंट इंजीनियर रूप सिंह यादव हैं।
Leave a Reply