- पत्रकारिता आज भी भारत में सबसे अधिक स्वतंत्र मानते हैं उपमुख्यमंत्री शर्मा
- कैबिनेट मंत्री नन्दी ने की दिवंगत पत्रकारों के परिवारीजनों को 25-25 हजार देने और मुख्यमंत्री से अधिक मदद दिलाने की घोषणा
- सामान्यतया पत्रकार होता है ईमानदार: स्वतंत्रदेव सिंह
- प्रदीप माथुर ने प्रेस क्लब बनवाने में मदद करने का दिलाया भरोसा
मथुरा। मथुरा में आयोजित पत्रकारिता दिवस के रजत जयन्ती समारोह में बोलतें हुए उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहा कि पत्रकारिता आज भी सबसे अधिक भारत में स्वतंत्र है।
उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु की पिछले एक साल में दिवंगत हुए पांच पत्रकारों के परिवारीजनों को अनुग्रह राशि देने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि उनके बारे में लिखकर यदि दे दिया जाएगा तो वे मुख्यमंत्री से इस संबंध में बात भी करेंगे क्योंकि विभाग उन्ही के पास है।
ब्रज प्रेस क्लब एवं उपजा द्वारा आयोजित पत्रकारिता दिवस समारोह में उन्होंने कहा कि खोजी पत्रकारिता आज तेजी से बढ़ रही है इसके फायदे भी हैं तथा इससे इतिहास खोजने का प्रयास भी होता है। उनका कहना था कि जब पत्रकारिता सकारात्मकता की ओर जाती है तो परिवर्तंन हो जाता है।
उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि पत्रकार यदि सकारात्मकता की ओर जाते है तो वे समाज को दिशा भी दे सकते हैं। पत्रकार को सकारात्मकता की ओर जाना है या नकारात्मकता की ओर जाना है इसे पत्रकार ही तै कर सकता है किंतु एक बात निश्चित है कि रचनात्मकता पर पत्रकार का सम्मान होता है। यदि विकलांगों या शराब के दु:श्प्रभावो के बारे में लिखा जाय तो यह भगवत पूजा से कम नही है।
उन्होंने कहा कि लोग पत्रकारिता के जन्म के बारे में तरह-तरह की बातें करते हैं किंतु उनका मानना है कि पत्रकारिता महाभारत काल से शुरू हुई तभी तो हस्तिनापुर में बैठा संजय अर्जुन के बाण छोडऩे, महाभारत का, कर्ण के रथ का पहिया टूटने, द्रोणाचार्य के पराजित होने और भीष्म के शपथ लेने का जीवंत वर्णन कर पाता है। उन्होंने हिंदी पत्रकारिता के इतिहास पर भी प्रकाश डाला।
पूर्व में उन्होंने कहा कि पत्रकार की विद्वता उसकी लेखनी से जानी जाती है तभी तो आजादी के पहले कलम बंदूक से भी ज्यादा प्रभावशाली होती थी। उनका कहना था कि जिस प्रकार हर व्यवसाय में आज असली और नकली का संकट है वही पत्रकारिता में भी है किंतु नकली की संख्या ना के बराबर है।
शर्मा ने पत्रकारों को सुरक्षा देने का वायदा भी किया और कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा सरकार का दायित्व है और उनकी सरकार यह काम बखूबी कर रही है। उनका मानना है कि स्वस्थ पत्रकारिता में उसी प्रकार कठिनाइयां आती है जिस प्रकार नकलविहीन परीक्षा कराने में इस वर्ष आई थीं किंतु स्वस्थ पत्रकारिता करन ेवाला ही अंत में उसी प्रकार विजयी होता है तथा सम्मानित होता है जिस प्रकार वे नकल विहीन परीक्षा विपरीत झंझावातों के बावजूद करा ले गए।
उ.प्र. के स्टाम्प शुल्क, न्यायालय शुल्क, पंजीयन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ने ÓÓनन्दीÓÓ पत्रकारिता की दशा और दिशा विषयक इस संगोष्ठी का उदघाटन करते हुए स्वस्थ पत्रकारिता करने पर जोर दिया और कहा कि समाज को सही दिशा में लाने में पत्रकार का योगदान होता है, जिसकी उनकी सरकार सराहना करती है पर कभी-कभी कुछ अपवाद भी हो जाते हैं इन्हें रोकना चाहिए। उन्होंने इस अवसर ब्रज प्रेस क्लब के अघ्यक्ष कमलकांत उपमन्यु के अनुरोध पर जहां पिछले एक साल में दिवंगत हुए पांच पत्रकारों के परिवारीजनों को अपनी ओर से 25-25 हजार देने की घोषणा की। वहीं यह भी कहा कि यदि उन्हें प्रार्थनापत्र दे दिया जाए तो वे मुख्यमंत्री से अधिक धनराशि दिलाने का प्रयास करेंगे। विधायक पूरन प्रकाश ने भी इस अवसर पर दिवंगत पत्रकारों के परिवारीजनों को दस-दस हजार देने की घोषणा करते हुए शेष के लिए शासन से मदद दिलाने का भरोसा दिया।
इस अवसर पर परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि पत्रकार ईमानदार और संघर्षशील होते हैं पर उनपर लक्ष्मी की जगह सरस्वती की कृपा अधिक होती है। इस कृपा के कारण ही उनका समाज सम्मान करता है।
कांग्रेस विधानमंडल दल के पूर्व नेता प्रदीप माथुर ने इस अवसर पर मथुरा में प्रेस क्लब होने की आवश्यकता बताते हुए उपमन्यु से कहा कि वे इसमें सच्चे मन से प्रयास करेंगे तो भाजपा नेता कृष्णकुमार मुन्ना ने भी प्रेस क्लब बनाने में सहयोग करने का आश्वासन दिया। ब्रज प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में विधायक पूरन प्रकाश, भाजपा जिलाध्यक्ष तेजवीर सिंह, पूर्व विधायक प्रदीप माथुर, पूर्व विधायक हुकुमचन्द्र तिवारी, मेयर मुकेश आर्यबंधु, बार एसोसिएशन अध्यक्ष संतोष शर्मा, उद्योगपति पवन चतुर्वेदी, सुदीप अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, सुरेश बंसल, अतुल सिसौदिया, भाजपा नेता एस.के. शर्मा, कृष्ण कुमार शर्मा, देवेन्द्र गौतम, आनन्द गोस्वामी, डा. अशोक अग्रवाल, आबिद हुसैन, यामिनी रमण आचार्य, महेन्द्र चौधरी, राजेश चौधरी, सार्थक चतुर्वेदी, तपेश भारद्वाज, कमल किशोर वाष्र्णेय, इन्द्र कुमार वशिष्ठ, प्रदीप शर्मा, ब्रज गोपाल शर्मा, मनोज शर्मा, राजू पंडित, अनन्त स्वरुप वाजपेयी (वरिष्ठ पत्रकार), योगेश जादौन, दिलीप चतुर्वेदी, मोहन श्याम शर्मा, पवन गौतम, नितिन गौतम, मदन गोपाल शर्मा, मुकुल गौतम, मातुल शर्मा, चन्द्रप्रताप सिंह सिकरवार, राजेश भाटिया, मोहन श्याम रावत, कन्हैया उपाध्याय, नागेन्द्र राठौर, मुकेश कुशवाह, अनिल चतुर्वेदी, अजय शर्मा, रामगोपाल चौधरी, निरंजन धुरंधर, सुरेश पचैहरा, मोहन शर्मा, श्याम जोशी, विवेक प्रिय आर्य, मनीष सक्सैना, गजेन्द्र चौधरी, अनिरूद्ध शर्मा, इकरार अली, आर.के. धनगर, सय्यद जाहिद, अनेक सिंह, मदन सारस्वत, अशफाक चौधरी, हेमन्त शर्मा, दिनेश चन्द्र सारस्वत, गिरधारी लाल श्रोत्रिय, सतीश कुमार, गिरीश कुमार, अनिल अग्रवाल, अंतराम, मनोज चौहान, मनोज शर्मा, बंटी, महेश वाष्र्णेय, के.के. अरोड़ा, दीपक बैंकर, आकाश बैंकर, सोमेन्द्र भारद्वाज, दिनेश शर्मा, ऋषि भारद्वाज आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply