Eid al-Fitr: भारत-पाकिस्तान के जवानों ने बॉर्डर पर ऐसे मनाई ईद

Eid al-Fitr: दुनियाभर में आज उत्साह के साथ ईद की खुशियां मनाई जा रही हैं. भारत के साथ-साथ पाकिस्तान, इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया और एशिया के बाकी हिस्सों में भी ईद 5 जून (Eid Date) को मनाई जा रही है. बता दें, रमजान का महीना 30 दिनों तक चलता है. लेकिन इस बार 5 जून को ईद होने पर रमज़ान का महीना सिर्फ 29 दिन का ही रहा. वहीं, साल 2018 में ईद 16 जून को मनाई गई थी. भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर भी जवानों ने ईद की खुशियां बांटी. पाकिस्तान और भारत के जवानों ने एक दूसरे को मिठाई दी और ईद की बधाई दी. सोशल मीडिया पर ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है. अटारी-वाघा बॉर्डर पर दोनों देशों के जवानों ने एक-दूसरे को ईद के मौके पर मिठाई दी.

View image on TwitterView image on Twitter

पूरे देश से मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा नमाज पढ़ने की तस्वीरें सामने आ रही हैं. दिल्ली की जामा मस्जिद में भी लोगों ने एक साथ मिलकर नमाज अदा की. एक साथ हजारों लोगों द्वारा अल्लाह की इबादत करना एक सुंदर दृश्य था. वहीं महाराष्ट्र के मुंबई में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हमीदिया मस्जिद में नमाज अदा की.

View image on TwitterView image on Twitter

माना जाता है कि पहली बार ईद उल-फितर 624 ईस्वी में मनाई गई थी. इस दिन मीठे पकवान बनाए और खाए जाते हैं. अपने से छोटों को ईदी दी जाती है. दान देकर अल्लाह को याद किया जाता है. इस दान को इस्लाम में फितरा कहते हैं. इसीलिए भी इस ईद को ईद उल-फितर (Eid Ul Fitr) कहा जाता है. इस ईद में सभी आपस में गले मिलकर अल्लाह से सुख-शांति और बरक्कत के लिए दुआएं मांगते हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*