मथुरा। बंशी वाले की नगरी में भी अब लोग चैन की बंशी नहीं बजा सकते। CoronaVirus का संक्रमण धीरे-धीरे फैल रहा है। देखते ही देखते यहां कुल कोरोना संक्रमित 180 हो चुके हैं। जिले में सोमवार देर रात तक आठ नए कोरोना वायरस संक्रमित मामले सामने आए हैं। इनमें से एक नगर निगम का कर्मचारी है, जबकि तीन अंतापाड़ा मोहल्ले के पूर्व में संक्रमित मरीज के स्वजन हैं।
सोमवार देर रात आई रिपोर्ट में राया के मेन बाजार निवासी 64 वर्षीय एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है। नगर निगम का एक कर्मचारी भी पॉजिटिव पाया गया। पूर्व में नगर निगम में मिले पॉजिटिव मरीज के ये सम्पर्क में आया था। वहीं शहर के दुर्गापुरी मुहल्ले में भी एक 73 वर्षीय बुजुर्ग में संक्रमण मिला। जबकि अंतापाड़ा मुहल्ले में पूर्व में संक्रमित मिले मरीज के स्वजनों में दो महिला और एक पुरुष में भी संक्रमण की पुष्टि हुई। उधर कोसी कला के खचेरावास 40 वर्षीय व्यक्ति में भी संक्रमण मिला। बरसाना के ऊँचाथोक में एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ये चार दिन पहले ही दिल्ली से आया था। अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 180 हो गयी है। जबकि 77 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, वहीं सात लोगों की मौत हो चुकी है। अब कुल एक्टिव केस 96 हैं। दरअसल प्रवासियों के लौटने के बाद यहां संक्रमण फैलने में तेजी देखने को मिली। अब भी पूल सैंपलिंग यदि कराई जाती है तो कई और मामले सामने आ सकते हैं।
Leave a Reply