ब्रेकिंग न्यूज: 60 फीट गहरे बोरवेल में गिरी पांच साल की बच्ची, रेस्क्यू में जुटी सेना

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद (Farrukhabad) जनपद के कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव रसीदपुर में बुधवार दोपहर बच्चों के साथ खेल रही पांच वर्षीय बच्ची घर से कुछ दूरी पर बने 60 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरी। बच्ची की चीख सुनकर पड़ोसी समेत परिजन पहुंचे। इसके बाद पुलिस और जिला प्रशासन को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाइप के माध्यम से बोरेवेल में ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू की है, इसके बाद सेना को बुलाया गया। अभी तक रेस्क्यू ऑपरेशन को 20 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। उम्मीद जतायी जा रही है अगले एक से डेढ़ घंटे में ऑपरेशन पूरा हो जाएगा।
फर्रुखाबाद (Farrukhabad) के कमालगंज क्षेत्र के गांव रसीदपुर निवासी स्व नरेश चंद्र की 5 साल की बेटी सीमा दोपहर ढाई बजे अन्य बच्चों के साथ घर से कुछ दूरी पर बच्चों के साथ खेल रही थी। इसी दौरान वह बोरवेल में गिर गई। बच्ची की चीख सुनकर पड़ोसी रामदुलने मौके पर पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने शोर मचाया तो अन्य लोग भी पहुंच गए। इसपर आसपास के लोग और मां उर्मिला देवी, भाई आदेश कुमार पहुंच गए। बेटी के बोरवेल में गिर जाने से परिजनों में चीख पुकार मच गई।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*