नई दिल्ली। तेलंगाना के विधायक की नागरिकता रद्द कर दी गई है। गृह मंत्रालय ने तेलंगाना के विधायक रमेश चिन्नमनेनी की नागरिकता को रद्द कर दिया है। गृहमंत्रालय ने गलत जानकारी देने और तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने के कारण विधायक की नागरिकता रद्द कर दी। विधायक पर उनके द्वारा दी गई जानकारियों में पाई गई गड़बड़ी और तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने के चलते गृह मंत्रालय ने उनकी नागरिकता को रद्द करने का फैसला लिया।
एएनआई के मुताबिक रमेश चेन्नामनेनी ने अपनी विदेश यात्राओं को लेकर गलत तथ्य पेश किए थे जिनके चलते उनकी नागरिकता रद्द कर दी गई है। यह जानकारी पिछले 12 महीनों में की गई उनकी विदेश यात्राओं से जुड़ी थी जो उन्होंने भारतीय नागरिकता प्राप्त करने के लिए अपने आवेदन से तुरंत पहले की थीं। गलत जानकारी देने और तथ्यों को छुपाने के चलते गृहमंत्रालय ने उनकी नागरिकता को रद्द करने का फैसला किया, हालांकि सरकार के लिए शुरूआत में अपना निर्णय लेने में असमंजस का सामना करना पड़ा।
वहीं विधायक रमेश चेन्नमेननी ने कहा है कि वो गृह मंत्रालय के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे। उन्होंने कहा कि गृहमंत्रालय ने नागरिकता अधिनियम को ध्यान में रखते हुए उनकी याचिका पर विचार करने के लिए उच्च न्यायालय के निर्देशों की अनदेखी की ।
The Ministry of Home Affairs has revoked citizenship of Telangana MLA Ramesh Chennamaneni for misrepresentation of facts. pic.twitter.com/WsJdkDVDDx
— ANI (@ANI) November 20, 2019
Leave a Reply