चुनाव आयोग ने मांगा इमरती देवी पर कमलनाथ के बयान का वीडियो, मामले की जांच

इमरती देवी और कमलनाथ
इमरती देवी और कमलनाथ

भोपाल। डबरा की चुनावी सभा में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ की अशोभनीय टिप्पणी का मुददा गरमा गया है। इस मामले में चुनाव आयोग ने जांच रिपोर्ट ग्वालियर प्रशासन से मांगी है। सभा में कमल नाथ के बयान का वीडियो आयोग ने मंगवा लिया है, जिसके आधार पर आयोग आगामी कार्रवाई तय करेगा। वहीं, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह इस पूरे मामले की जांच करा रहे हैं। पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है। बयान की तकनीकी पुष्टि के लिए सायबर सेल को भी लगाया गया है।

मध्य प्रदेश में कमलनाथ के ‘आइटम’ वाले बयान पर बवाल, जानिए कौन हैं इमरती देवी?

सोमवार को चुनाव आयोग ने इस मामले में प्रशासन से घंटे-घंटे की स्थिति की रिपोर्ट मांगी। मां दुर्गा के फोटो में मंत्री इमरती देवी का चेहरा और राक्षस के फोटो में कमल नाथ का चेहरा लगा पोस्टर वायरल होने के मामले में भी चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है। पोस्टर कहां लगा है,कहां – कहां वायरल हो रहा है,यह अधिकारियों से जानकारी ली जा रही है। कलेक्टर ने बताया कि जांच पूरी होते ही रिपोर्ट आयोग को भेज दी जाएगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*