आईटी रेड: राजस्व विभाग ने दिया ऐसा जवाब, भड़क गया चुनाव आयोग

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने राजस्व विभाग की तरफ से दिए गए जवाब को लेकर उसे फटकार लगाई है. आयोग ने 7 अप्रैल को राजस्व विभाग को एक पत्र लिखा था, जिसमें कहा गया था कि कहीं भी रेड मारने से पहले संबंधित मुख्य चुनाव अधिकारी को जानकारी दें. आयोग ने विभाग को सलाह दी थी कि चुनाव के दौरान उसकी प्रवर्तन एजेंसियों की कोई भी कार्रवाई निष्पक्ष और भेदभावपूर्ण नहीं होनी चाहिए.
राजस्व विभाग के जवाब पर आयोग ने कहा, ‘चुनाव आयोग की ओर से निष्पक्ष और भेदभावपूर्ण रवैया न अपनाने वाली सलाह पर राजस्व विभाग की तरफ से बहुत ही हल्के और अनौपचारिक ढंग से जवाब दिया गया जिस पर आयोग विरोध जताता है. किसी संवैधानिक अथॉरिटी के लिए इस तरह के लहज़े का प्रयोग किया जाना निराशाजनक है.’


दरअसल, चुनाव आयोग द्वारा भेजे गए पत्र का जवाब देते हुए राजस्व विभाग ने एक पत्र लिखा जिसमें विभाग ने कहा, ‘चूंकि राजस्व विभाग और चुनाव आयोग दोनों की जिम्मेदारी है कि चुनाव के दौरान प्रयोग होने वाले बेहिसाब धन पर रोक लगाएं, इसलिए हमारा चुनाव आयोग से निवेदन है कि वह आचार संहिता को लागू कराने वाले अपने फील्ड ऑफीसर्स को सलाह दें कि वे इसके खिलाफ तेजी से कार्रवाई करें.’

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*