ब्रेक्रिंग न्यूज: बीजेपी का घोषणपत्र जारी, किए 75 वादे

नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह ने बीजेपी का संकल्प पत्र जारी किया. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने घोषणापत्र जारी करने को लेकर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं इतना कहना चाहता हूं 2014 से 2019 की यात्रा भारत की विकास यात्रा के स्वर्णिम पांच साल हैं. 2014-19 की यात्रा ऐसी है कि जब भी भारत के विकास का और भारत की दुनिया में साख बनने का इतिहास लिखा जाएगा तो ये कार्यकाल स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा.’

उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक और तमिलनाडु के दौरे पुर रहेंगे. पीएम मोदी यहां कर्नाटक के मैसुरू और चित्रदुर्गा के अलावा तमिलनाडु के कोयंबटूर में चुनावी रैली करेंगे. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रहेंगे. यहां वह बिजनौर, सहारनपुर और शामली में जनसभा करेंगे.
भारतीय जनता पार्टी थोड़ी देर में लोकसभा चुनावों को लेकर अपना घोषणापत्र जारी करेगी. पार्टी ने इसे संकल्प पत्र का नाम दिया है, जिसमें इन अहम वादों का अनुमान है.

राम मंदिर निर्माण के प्रयास करेंगे.

अयोध्या-मथुरा-काशी हेरिटेज कॉरिडोर तैयार होगा

धारा 370 और समान नागरिक संहिता को समाप्त करने के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे.

गौ सुरक्षा और गौ संरक्षण पर जोर

शिक्षा के अधिकार के तहत 3 से 16 वर्ष आयु के छात्रों को शामिल किया जाएगा

आदिवासी महिलाओं को खेल में प्रोत्साहन के लिए स्कालरशिप दी जाएगी

फिजिकल एजुकेशन पर ज़ोर दिया जाएगा इसके लिए छात्रवृत्ति की व्यवस्था होगी

महिलाओं की उपलब्धि और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के लिए राष्ट्रीय संग्राहलय बनाया जाएगा

मिलिट्री कोर्स 12वीं तक पढ़ाने पर विचार

खेलकूद के समान पर GST 5 % किया जाएगा

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*