मथुरा: लोकसभा चुनाव में पहली बार वोट डालने जा रहे तो ध्यान रखें ये 5 बातें

अगर आपने आज से पहले कभी भी नहीं डाला है वोट तो ज़रूर जान लें ये बातें
मथुरा। यह पहला लोकसभा चुनाव है जिसमें साल 2000 में पैदा हुए युवा वोट डालेंगे. युवा वोटर्स के लिए यह जानकारी बेहद अहम है कि वोटर आईडी की मदद से वे अपने पोलिंग बूथ का पता कैसे लगा सकते हैं. साथ ही इससे वे यह भी पता कर सकते हैं कि वोटर लिस्ट में उनका नाम है कि नहीं. इस चुनाव में पहली बार वोट डालने वाले 7.6 करोड़ वोटर्स होंगे. सभी राज्यों में राजनीतिक दल इनकी ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं. राजनीतिक दलों के घोषणापत्रों में भी इनके लिए विशेष वादे किये गये हैं.

वोटर लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम
मतदान के लिए सबसे जरूरी है वोटर लिस्ट में नाम होना. इसके लिए आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे- सबसे पहले नेशनल वोटर सर्विसेज पोर्टल (NSVP) के इलेक्टोरल सर्च पर जाएं. इसके बाद यहां पर आप अपने नाम को वोटर लिस्ट में दो तरीके से चेक कर सकते हैं- आप अपनी डीटेल्स को यहां दिए कॉलम में भरकर या निर्वाचन कार्ड (EPIC) नंबर के जरिये. यह EPIC नंबर आपके वोटर आईडी कार्ड पर गाढ़े अक्षरों में लिखा होता है.

1950 पर कॉल
अगर आपको किसी भी तरह की सहायता की आवश्यकता है 1950 नंबर पर कॉल कर सकते हैं. चुनाव आयोग ने वोटर हेल्पलाइन के लिए यह नंबर शुरू किया है. अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड है तो आप एक एसएमएस से भी अपने मतदान केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आपको EPIC लिखकर स्पेस देना है और फिर अपना वोटर आईडी नंबर लिखना है. इस मैसेज को आपको 51969 या 166 पर भेज देना है. आपको कुछ ही देर में एक एसएमएस मिलेगा जिसमें आपके मतदान केंद्र की जानकारी मिल जाएगी.

cVigil App का इस्तेमाल
cVigil App में GPS फीचर है, ऐसे में अगर कोई भी शख्स आचार सहिंता का उल्लंघन करते दीखता है और आप चाहते हैं कि इसकी जानकारी चुनाव आयोग को देनी चाहिए तो, cVIGIL ऐप की मदद से आप चुनाव आयोग को इसकी जानकारी दे सकते हैं, जिसके बाद GPS फीचर की मदद से EC शिकायतकर्ता के जगह की पहचान करेगा और 100 मिनट के भीतर उसपर कार्यवाई की जाएगी.

मतदान की तारीख2019
का लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को होगा. बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में लोकसभा चुनाव 2019 का मतदान सात चरणों में होगा.

EVM VVPAT
जब आप मतदान केंद्र पर पहुंचेंगे तो वहां आपको कई वॉलियंटर मिलेंगे. वॉलियंटर से आपको पर्ची मिलेगी, जिसमें आपकी बूथ संख्या लिखी होगी. इसके बाद आपको वोटिंग के लिए लाइन में लगना होगा. अंदर एक चुनाव अधिकारी आपके साइन लेगा, जिसके बाद आपकी उंगली पर स्याही लगाई जाएगी. इसके बाद आप ईवीएम पर अपनी पसंद के उम्मीदवार को वोट डाल सकते हैं. इस चुनाव में नई चीज है VVPAT. VVPAT से निकली पर्ची से आप कन्फर्म कर सकते हैं कि वोट आपकी ही पसंद के उम्मीदवार को पड़ा या नहीं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*