मथुरा: मतदान को लेकर मतदाताओं में जबदस्त उत्साह नजर आया

मथुरा। जिले में सुबह सात बजे से ही पोलिंग बूथों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हैं। मतदान को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह है। लोकसभा चुनाव में भागीदार बनने के लिए मतदान केंद्रों पर सुबह से मतदाता पहुंचने लगे। मौसम भी अच्छा है। कई मतदाता तो मॉर्निंग वॉक से सीधे बूथ पर पहुंच गए। कई मतदाता ऐसे थे, जिन्होंने द्वारिकाधीश के दर्शन करने के बाद बूथ का रुख किया।
मतदान को लेकर जिले में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। पुलिस प्रशासन ने मतदान के लिए सुरक्षा के चौकस इंतजाम किए हैं। केंद्रीय सुरक्षा बलों की 25 कंपनियों ने मोर्चा संभाल लिया है। तीन हजार सिविल पुलिस और 4 हजार होमगार्ड भी केंद्रों पर तैनात हैं।
जिले के कुछ पोलिंग बूथों पर करीब आधे घंटे देर से मतदान शुरू हुआ। वहीं गोवर्धन के गांव गांठोली के बूथ संख्या 46 में तकनीकी खराब होने ईवीएम बंद हो गई। इससे मतदाताओं में आक्रोश देखा गया। हालांकि बाद में ईवीएम को ठीक कर लिया गया।
मथुरा लोकसभा सीट पर भाजपा से हेमामालिनी, रालोद से कुंवर नरेंद्र सिंह, कांग्रेस से महेश पाठक समेत 13 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है। जिले के 17.86 लाख मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर इनकी किस्मत की तय करेंगे। 23 मई को फैसला आएगा।

 

पोलिंग बूथ के बाहर मतदाताओं की कतार
मथुरा में 19139 मतदाताओं को पहली वार मतदान करेगा। यह मतदाता 18 से 19 आयु वर्ग के हैं। इन्हें पिछले दिनों चले निर्वाचक नामावलियों में नाम बढ़वाने के दौरान मतदाता बनने का मौका मिला था। इसमें सबसे अधिक मतदाता मथुरा विधानसभा क्षेत्र से हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*