इलेक्ट्रिक टू—व्हीलर: सिंपल एनर्जी नींदें उड़ा देगा ओला की, लगाने जा रही सबसे बड़ा ई—टू व्हीलर प्लांट

नई दिल्ली। भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं. यही कारण है कि पुरानी टू-व्हीलर कंपनियां भी इस सेगमेंट में उतर रही हैं और कई नई कंपनियां भी ई-टू व्हीलर प्रोडक्ट लेकर बाजार में आ रही हैं. ऐसी ही एक कंपनी सिंपल एनर्जी ने अब दुनिया का सबसे बड़ा ई-टू व्हीलर प्लांट बनाने की तैयारी कर ली है।

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, सिंपल एनर्जी ने तमिलनाडु की राज्य सरकार के साथ एक एमओयू साइन किया है। इस एमओयू के तहत कंपनी 2,500 करोड़ रुपये का निवेश करने वाली है। इस इन्वेस्टमेंट से कंपनी दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट बनाने जा रही है, जिसका पहला फेज अगले साल की शुरुआत में तैयार हो जाने की उम्मीद है।

सिंपल एनर्जी का दावा है कि होसुर के शूलगिरी में बन रहा यह प्लांट पहला फेज तैयार होने के बाद हर साल 10 लाख यूनिट बनाने में सक्षम होगा। इसके बाद कंपनी दूसरे फेज पर काम शुरू करेगी, जिसके लिए पहले एक हजार करोड़ रुपये इन्वेस्ट किए जाएंगे. दूसरे फेज में कंपनी धर्मपुरी में अलग प्लांट लगाएगी, जो 600 एकड़ में बनेगा।

इससे पहले ओला ने भी दुनिया का सबसे बड़ा ई-टू व्हीलर प्लांट बनाने का दावा किया था। ओला इलेक्ट्रिक ने इस प्लांट को फ्यूचरफैक्ट्री नाम दिया है। कंपनी का टारगेट इस प्लांट से हर साल एक करोड़ यूनिट बनाने का है। ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में दो ई-स्कूटर की लॉन्चिंग भी की है, जिनकी डिलीवरी इसी महीने शुरू होने की उम्मीद है।

ओला के इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों को आने वाले समय में सिंपल के प्रोडक्ट से टक्कर मिल सकती है। सिंपल का दावा है कि इस साल अगस्त में लॉन्च उसकी फ्लैगशिप ई-स्कूटर एक चार्ज में 203 किलोमीटर तक दौड लगाने में सक्षम है। सिंपल का यह प्रोडक्ट चार रंगों में उपलब्ध है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*