मथुरा।एलीट न्यू जेनेरेशन इन्टरनेशल स्कूल, मथुरा में दो दिवसीय इन्टर स्कूल खो-खो प्रतियोगिता का सफल समापन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ 01 फरवरी को एक्यूला व हार्प सदन के बालकों के मैच से सम्पन्न हुआ। जिसे हार्प सदन के प्रतिभागियों ने 14-9 से अपने नाम किया। वहीं दूसरा मैच ओरियन सदन के छात्रों ने हाइड्रा सदन को हराकर अपने नाम किया। बालिका वर्ग में प्रथम मैच हार्प सदन की छात्राओं ने एक्यूला सदन को 29-22 अंको से हराकर अपने नाम किया व दूसरा मैच ओरियन सदन की छात्राओं ने हाइड्रा सदन की छात्राओं को 16 – 14 अंको के अंतराल से हराकर अपने नाम किया। बालक वर्ग के फाइनल में ओरियन सदन के छात्रों ने रोमांचक ढंग से 27-26 से हार्प सदन को हराकर फाइनल अपने नाम किया। ओरियन सदन के कप्तान मास्टर कृश्णा ठाकुर की रणनीति व कप्तानी की खूब प्रशंसा हुई। वहीं बालिका वर्ग के फाइनल मैच में ओरियन सदन की छात्राओं ने हार्प सदन को 23 – 19 से हराकर फाइनल अपने नाम किया।
प््रतियोगिता में सौरभ, राहुल पाण्डेय, गणेश, मृदुल भारद्वाज, लव, कृश्णा सोलंकी, दीपक कुन्तल, हैप्पी, कैफ, दिव्य शुक्ला, टीया, दिव्या, संजनी, खुशबू, वंशिका, रेवा, श्रेया, मिश्ठी, अनिका, सरिता आदि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य अंकित खण्डेलवाल जी और एडमिनिस्ट्रेटिव हैड मुकेश चौधरी ने सभी प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को शुभाशीष देते हुए विजयी टीम को पदक व प्रमाण-पत्र प्रदान किये। विद्यालय की प्रबंधन समीति ने छात्र-छात्राआें के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान विद्यालय के सभी बच्चे, शिक्षक व शिक्षिकायें मौजूद रहे। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्र सिंह ने किया।
Leave a Reply