दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, यात्रियों की अटकी सांसें

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टल गया। सिंगापुर एयरलाइंस के विमान में अचानक तकनीकी खराबी आ गई। इस कारण विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान में सवार सभी 228 यात्री सुरक्षित हैं।
विज्ञापन

सिंगापुर से आ रहे एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना पर एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। विमान संख्या एसक्यू 406 के पायलट ने तकनीकी खराबी के कारण रनवे पर विमान को उतारने में असमर्थता जताई।

चालक ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से इमजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी। एयरपोर्ट के रनवे संख्या 28 पर तत्काल आपात स्थिति घोषित की गई। आनन-फानन में इमरजेंसी लैंडिंग की प्रक्रिया पूरी की गई।

विमान को रनवे पर सफलतापूर्वक उतार लिया गया। जानकारी के अनुसार, परेशानी विमान के नोजव्हील में थी। यह विमान के अगले भाग का चक्का होता है, जिससे रनवे पर उतरने में मदद मिलती है। कई बार यह लैंडिंग के दौरान खुल नहीं पाता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*