आपातकाल था लोकतंत्र को शर्मसार करने वाला : सुब्रह्मण्यम स्वामी

अयोध्या में राम मंदिर इसी वर्ष अवश्य बनेगा
बीजेपी सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने बीएसए कालेज में लोकतंत्र रक्षा कार्यक्रम को संबोधित किया
मथुरा। आपातकाल के 44 साल पूरे होने पर श्रीकृष्ण की नगरी में स्थित बीएसए इंजीनियरिंग कालेज में आयोजित लोकतंत्र रक्षा-दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भाजपा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी मंगलवार की दोपहर मथुरा पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने अपने विरोधियों को प्रताणित करने के लिए लगाया गया आपातकाल की घटना लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली थी।

श्री स्वामी ने लोकतंत्र रक्षा दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आपातकाल के दौरान उन्होंने अंडरग्राउंड रहकर सरकार की नीतियों के विरूद्ध जनता को एकजुट किया था। उनके ऊपर इंदिरा गांधी के इशारे पर 18 केस दर्ज किये गये। जब देश में आपातकाल के बाद जनता पार्टी की सरकार बनी तो जनता पार्टी सरकार ने लोकसभा व राज्यसभा में इंदिरा गांधी के समय हुए संविधान संशोधनों को निरस्त कर दिया। यह भी प्रस्ताव पास हुआ कि अब कभी की आपातकाल नहीं लगेगा चाहे किसी भी दल की सरकार क्यों न आये। देश में आपातकाल उस समय लगाया जा सकता है कि जब सशस्त्र विद्रोह की स्थिति उत्पन्न हो।
उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर इसी वर्ष अवश्य बनेगा। उसके बाद मथुरा व काशी का नम्बर आयेगा। हमारे 40 लाख हिन्दु मंदिरों को मुस्लिम आक्रमणकर्ताओं ने तोड़ा था। हम यह नहीं चाहते वे सभी मस्जिद तोड़ी जायें। हमतो केवल तीन मंदिर मांग रहे हैं जो अयोध्या, मथुरा व काशी हैं। हम ये तीन मंदिर लेकर रहेंगे। इसके लिए कानून अपना काम कर रहा है।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में विचार व्यक्त करते हुए भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने तीन तलाक बिल की वकालत करते हुए इसे महिला अधिकारों के खिलाफ बताया। किसी भी वर्ग की महिलायें क्यों न हो उनको बराबरी का हक मिलना चाहिए।
इसके विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार रामबहादुर राय रहे। व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकान्त गर्ग ने कार्यक्रम की अध्यक्षता और पूर्व चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार अग्रवाल ने कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष थे। इस अवसर पर पूर्व विधायक हुकम चंद तिवारी, पूर्व विधायक अजय कुमार पोइया, कोसीकलां नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन भगवत रूहेला, मथुरा नगर पालिका की पूर्व चेयरमैन मनीषा गुप्ता, छाता के पूर्व चेयरमैन जगपाल सिंह, गोपेश्वर चतुर्वेदी, गिरजेश शर्मा, कालेज के चेयरमैन मट्टोमल अग्रवाल, वाइस चेयरमैन एडवोकेट अरविन्द अग्रवाल निदेशक श्याम सुंदर अग्रवाल, श्रीमती दीपा अग्रवाल, राधाकृष्ण खंडेलवाल, ममता भारद्वाज, कल्पना गर्ग, प्रतिमा सिंह, लता अग्रवाल, आशा अग्रवाल, मीरा बंसल, सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*