बैठक में अपर नगर आयुक्त ने दिये संकेत
व्यापारियों की सुरक्षा, यातायात व अतिक्रमण के मुद्दों पर हुई चर्चा
– वेटनरी की बैठक में पुलिस, नगर निगम और आधा दर्जन से अधिक व्यापार मंडलों के प्रतिनिधि हुए शामिल
मथुरा।शहर की यातायात व्यवस्था और वाहन चालकों की सुरक्षा के अलावा अतिक्रमण को लेकर नगर के सभी व्यापार मंडलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करके जिला प्रशासन, नगर निगम व पुलिस के अधिकारियों ने शनिवार को मंथन किया। एसपी ट्रेफ्रिक डाॅ. ब्रजेश कुमार ने व्यापारियों से कहा कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें। अपर नगर आयुक्त ने व्यापारियों को अष्वस्त किया कि अब अतिक्रमण हटाओ अभियान समझौता के तहत ही चले वे अधिकारियों के साथ इस पर विचार करेंगे।
शनिवार को एसपी ट्रेफ्रिक डा. ब्रजेश कुमार व सीओ सिटी ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई जिसमें सरार्फा व्यवसाई, साड़ी व्यवसाई, उ.प्र. नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल , पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, होलीगेट व्यवसायी समिति, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ, प्रट्रोल पम्प व्यवसायी समिति आदि के पदाधिकारियों के साथ हुई। जिसमें एसपी ट्रेफिक ने व्यापारियों को अवगत कराया कि यातायात नियमों का पालन न करने से आये दिन लोगों की जान जा रही हैं। इसलिए वे दो पहिया वाहन हेलमेट व कार आदि सीट वेल्ट पहनकर चलाये। सीओ सिटी ने व्यापारियों ने कहा कि वे अपनी दुकानों के आगे अतिक्रमण न करें फुटपाथों को खाली रखे ताकि पैदल चलने वालों को दिक्कत नहीं हों।
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एवं होलीगेट व्यवसायी समिति के अध्यक्ष मदन मोहन श्रीवास्तव ने अतिक्रमण हटाने के अभियान का जमकर विरोध करते हुए कहा कि व्यापारियों के साथ बैठक करें तब ही अतिक्रमण हटाये जायंे। इसमें नगर का व्यापारी प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगा। उन्होंने उदाहरण दिया कि सन 1990 में प्रदेष में कल्याण सिंह की सरकार थी उस समय तत्कालीन डीएम ने अतिक्रमण हटवाये थे तब आगरा रोड से होली गेट, भरतपुर गेट से होलीगेट, आर्यसमाज रोड पर 12 फुट के बरामदे दुकानों के आगे थे। तब तत्कालीन डीएम ने व्यापारियों के साथ बैठक करके उनसे अनुरोध किया कि खम्भों को हटा दें और चार फुट का छज्जा लगा लगे। तो व्यापारियों ने उनको स्वतः ही हटा दिया। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन जबरन अतिक्रमण हटायेगा तो नगर का व्यापारी इसे सहन नहीं करेगा। इस पर अपर नगर आयुक्त ने कहा कि व्यापारियों के इस सुझाव पर विचार किया जा सकता है।
Leave a Reply