
मथुरा। रोडवेज के मथुरा डिपो में कार्यरत एक दर्जन ड्राइवर कंडक्टरों द्वारा लापरवाही बरते जाने पर उनकी संविदा समाप्त कर दी गई। जिससे संविदा के चालक परिचालकों में हडकंप मचा हुआ है।
बतादें कि रोडवेज में कार्यरत संविदा चालक परिचालक मनमानी तरीके से बसों का संचालन करने के लिए मथुरा डिपो में आते हैं। जिसके कारण समय से रोडवेज बसें मार्गों पर संचालन के लिए नहीं निकल पा रहीं हैं। ऐसे चालक परिचालकोें को एआरएम विनोद कुमार शुक्ला ने चिह्नत कराया गया। जिसमें एक दर्जन चालक परिचालक अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतते पाये गये। जिससे रोडवेज को प्रतिदिन हजारों रूपये रोज का चूना लग रहा था। एआरएम द्वारा सभी लापवाह चालक परिचालकों को पत्र भेजकर स्पष्टीकरण मांगा गया। इनके द्वारा स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर एआरएम ने सभी दोषी चालक परिचालकों की संविदा समाप्त कर दी है।
Leave a Reply