
यूनिक समय, नई दिल्ली। इंग्लैंड की टीम 29 मई से वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है, जिसमें कई नए चेहरे और कुछ चौंकाने वाले चयन देखने को मिले हैं।
इस वनडे सीरीज में इंग्लैंड की कमान युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक को सौंपी गई है। ओपनिंग की जिम्मेदारी बेन डकेट और जैमी स्मिथ संभाल सकते हैं, जबकि जो रूट नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। कप्तान ब्रूक चौथे नंबर पर खेलेंगे।
आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ओर से खेल चुके जैकब बेथेल को भी टीम में जगह मिली है। उन्हें मिडिल ऑर्डर में पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी का मौका मिल सकता है।
गेंदबाजी आक्रमण की बात करें तो इंग्लैंड ने चार मुख्य गेंदबाजों को टीम में शामिल किया है – साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स और स्पिन विभाग की कमान आदिल रशीद को सौंपी गई है। पांचवें गेंदबाज के रूप में जो रूट, जैकब बेथेल और विल जैक्स साझेदारी कर सकते हैं।
सीरीज शुरू होने से पहले ही इंग्लैंड को दो बड़े झटके लगे हैं। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और गस एटकिंसन चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं। आर्चर की जगह ल्यूक वुड को टीम में शामिल किया गया है, जबकि एटकिंसन के विकल्प का अभी ऐलान नहीं हुआ है।
वनडे सीरीज का दूसरा मैच 1 जून को कार्डिफ में और तीसरा एवं अंतिम मैच 3 जून को केनिंगटन ओवल में खेला जाएगा।
Leave a Reply