नई दिल्ली। इंडोनेशिया के जर्काता और पालेंगमबांग में आयोजित हो रहे 18वें एशियाई खेलों के पहल दिन भारतीय रेसलर बजरंग पूनिया ने हिंदुस्तान को पहला गोल्ड दिलाया। अपनी इस शानदार कामयाबी और गोल्ड को दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित किया है। जीत के बाद बजरंग पुनिया ने कहा कि ‘मैं यह गोल्ड मेडल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित करता हूं।’ साथ ही उन्होंने गोल्डन सफलता का श्रेय अपने मेंटॉर और ओलिंपिक मेडलिस्ट रेसलर योगेश्वर दत्त को दिया। 24 वर्षीय इस पहलवान ने कहा कि मैंने योगी भाई से किया हुआ वादा पूरा किया है। बजरंग ने पुरुषों की 65 किलोग्राम भारवर्ग फ्रीस्टाइल स्पर्धा के फाइनल में जापान के ताकातानी को 11-8 से मात देकर इस महाद्वीपीय खेल आयोजन में अपना पहला स्वर्ण हासिल किया और साथ ही इन खेलों के मौजूदा संस्करण में भारत को पहला स्वर्ण दिलाया।
Leave a Reply