यूनिक समय, गोंडा। त्योहार आते ही किन्नर त्योहारी मांगने के लिए अपने-अपने क्षेत्र में जाते हैं। मंगल गीत सुनाकर पैसा वसूल करते हैं। ऐसा ही कुछ नजारा बालपुर बाजार में चल रहा था। परसपुर से करीब आधा दर्जन किन्नर बालपुर बाजार में दुकानों पर जाकर त्योहारी मांग रहे थे। अचानक दूसरे गुट के किन्नर मारुति वैन से आ गए। जो लाठी डंडे से लैस थे। गाड़ी रुकते ही फिल्मी स्टाइल से उतरते ही लाल मिर्च का पाउडर त्योहारी मांग रहे किन्नर की आंखों मे डाल दिया और लाठी डंडों से मारना शुरू कर दिया। आधे घण्टे तक रोड पर हंगामा चलता रहा लेकिन किसी ने भी बीच बचाव नहीं किया। दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए। एक किन्नर को जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर चले गए। परसपुर के किन्नर सानू व डिम्पल किसी तरह जान बचाकर बालपुर पुलिस चौकी पहुंचे। तत्काल चौकी प्रभारी सुनील तिवारी भारी फोर्स के साथ बालपुर फतेहपुर में रहने वाली किन्नर कंचन के यहां पहुंचे और पकड़े गए किन्नर को छुड़वाया और हमलावरों को पकड़कर कोतवाली ले गए। जहां देर रात कोतवाली देहात निवासी देवता दीन चौबे सहित तीन किन्नर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। चौकी प्रभारी सुनील तिवारी ने बताया कि कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।
Leave a Reply