नई दिल्ली। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के छींकने और खांसने से ‘कोविड-19’ फैलने के बीच ऐसा प्रतीत होता है कि महामारी से संक्रमण की अवधि किसी व्यक्ति के बीमार पड़ने से पहले से शुरू हो सकती है और यहां तक कि यह उसके संभवत: स्वस्थ हो जाने के बाद भी जारी रह सकती है. एक नई पुस्तक (New Book) में यह दावा किया गया है।
तीन मेडिकल विशेषज्ञों द्वारा लिखी गई इस पुस्तक में कहा गया है, ‘‘कोई व्यक्ति संक्रमित हो सकता है लेकिन कई दिनों तक बीमार नहीं पड़ सकता है और स्वस्थ नजर आ सकता है. स्वस्थ नजर आने वाले इन लोगों की न सिर्फ अपनी सुरक्षा के लिये निगरानी किये जाने की जरूरत है बल्कि अन्य लोगों में संक्रमण फैलने से रोकने के लिये भी इसकी आवश्यकता है.’’
कोरोना वायरस के संक्रमण की अवधि स्वस्थ होने के बाद भी रह सकती है जारी
इन मेडिकल विशेषज्ञों ने ‘द कोरोना वायरस: व्हाट यू नीड टू नो अबाउट द ग्लोबल पैन्डेमिक’ पुस्तक में कहा गया है कि बीमार लोगों के छींकने और खांसने से कोरोना वायरस का अत्यधिक संक्रमण होता है, ऐसे में यह प्रतीत होता है कि कोरोना वायरस के लिये संक्रमण अवधि किसी व्यक्ति के बीमार पड़ने से पहले शुरू हो सकती है और यहां तक कि यह उसके संभवत: स्वस्थ होने के बाद भी जारी रह सकती है।
इंटरनल मेडिसीन विशेषज्ञ डॉ स्वप्निल पारीख, क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट महेरा देसाई और न्यूरोसाइकेट्रिस्ट डॉ राजेश एम पारीख द्वारा लिखी गई इस पुस्तक का प्रकाशन एबरी प्रेस ने किया है।
भारत में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई 77 लोगों की मौत
भारत में अब तक कुल 3374 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं 77 लोगों की इस संक्रमण से मृत्यु हो चुकी है. वहीं अब तक 266 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वस्थ होकर अपने घरों को वापस लौट चुके हैं।
Leave a Reply