
हरेकृष्ण गोयल
यूनिक समय, मांट (मथुरा)। रात को सड़क हादसे में हुई चार लोगों की खबर से ग्राम मूला मांट में हर कोई दुखी नजर आया। पोस्टमार्टम के बाद आए शवों के अंतिम संस्कार में शामिल लोगों की आंखों से आंसू छलकते नजर आए। बेटी शादी वाले घर मे मंगल गीत की जगह कोहराम मचा था।
गौरतलब है कि सोमवार को ग्राम मांट मूला निवासी सियाराम की पुत्री डॉली की लग्न सगाई लेकर कस्बा से ढाई दर्जन लोग मेक्स पिकअप से ग्राम थथरी जिला पलवल गए बताए गए। लौटते के समय रात्रि के दौरान ग्राम टैेंटीगांव के समीप ईंट से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली से पिकअप की टक्कर होने से एसडीएम के पेशकार पद से सेवानिवृत्त हुए सुरेश चंद्र रावत समेत चार लोगों को हमेशा के लिए मौत निगल गई।
बताया जाता है कि श्री रावत के परिजनों के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने उनका पोस्टमार्टम नहीं कराया। हालांकि पोस्टमार्टम के बाद तीन अन्य शवों को लेकर परिजन और ग्रामीण गांव पहुंचे तो हाहाकार मच गया। जानकारी के अनुसार इस सड़क हादसे में सियाराम,राजबिहारी,रामेश्वर, बंसी,बच्चू,भंवरसिंह,रामू, बनवारी, ममता, दीपक, बाबूलाल, राधा किशन, शंकर, विष्णु, राधा चरण,मन्ती, ब्रजेश , शिवशंकर तथा कल्लूराम घायल हो गए थे।
मंगल गीतों की गूंज की जगह कोहराम
मांट (मथुरा) । मांट मूला के निवासी सियाराम की पुत्री की बारात बुधवार को आनी है, पर अब शादी के मंगल गीतों की जगह मातम छाया हुआ है। परिजन इस पशोपेश में हैं कि शादी किस तरह सम्पन्न कराई जाए। चूंकि मृतकों में यादराम और रामू डॉली के परिवार से थे।
Leave a Reply