इंसानियत की मिसाल: महिला कॉन्‍स्‍टेबल ने भूख से तड़पती लावारिस बच्ची को पिलाया अपना दूध

मोहम्मद इरफान नाम का व्यक्ति ओस्मानिया जनरल हॉस्पिटल के बाहर खड़ा था। तभी कही से एक महिला गोद में बच्ची लिए आती है और इरफान से उसे पकड़ने के लिए कहती है। ज्यादा समय गुजर जाने के बाद जब महिला नहीं लौटी तो इरफान उस बच्ची को लेकर अफजलगंज पुलिस थाने पंहुचा। जहाँ उस बच्ची को दूध पिलाने की काफी प्रयास किये गए लेकिन बच्ची ने दूध नहीं पिया।उसी थाने में तैनात पुलिस कॉन्स्टेबल रविंद्र ने अपनी कॉन्स्टेबल पत्नी प्रियंका को फोन कर बच्ची को दूध पिलाने के लिए थाने बुलाया। प्रियंका ने बताया कि उसके पति ने फ़ोन कर कहा की भूख से तड़पती एक लावारिस बच्ची मिली है। इसके बाद मैंने तुंरत कैब पकड़कर थाने आ गयी।

प्रियंका ने आगे बताया की, जब तक मै थाने पहुँचती तब तक बच्ची का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। मैंने तुरंत बच्ची को गोद में लेकर अपना दूध पिलाया तब जाकर बच्ची शांत हुई। वही बच्ची किसकी है काफी खोजबीन के बाद पता लग पाया। सोमवार देर रात चंचलगुडा इलाके में शबाना बेगम नाम की एक महिला की बच्ची खो जाने के बारे में पता चला। पुलिस ने जब छानबीन की तो पता चला की बच्ची उसी महिला की है। जिसके बाद उसे बच्ची दे दी गई।

वही जब हैदराबाद पुलिस के बड़े अफसरों को इस बारे में सुचना मिली तो उन्‍होंने प्रियंका और उनके पति के इस काम की जमकर तारीफ की, हैदराबाद पुलिस कमिश्‍नर ने इस जोड़े को अपने हाथो से सम्मानित किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*