EXCLUSIVE: PM मोदी की 3 बड़ी उपलब्धियां, वंशवाद और तुष्टिकरण की राजनीति से छुटकारा

अमित शाह ने न्यूज़18 नेटवर्क ग्रुप के एडिटर इन चीफ राहुल जोशी से खास बातचीत में कहा, 1960 के समय से जातिवाद, वंशवाद और तुष्टिकरण भारतीय राजनीति में तीन बड़ी बुराइयों के रूप में मौजूद थे. अब कई सालों बाद भारत ने इन तीन बुराइयों को त्याग दिया है.

नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने जाति आधारित राजनीति को खत्म करने को पीएम मोदी की तीन बड़ी उपलब्धियों में बताया है. अमित शाह  ने  बताया कि भारतीय राजनीति में जातिवाद और वंशवाद को खत्म करना और तुष्टिकरण की राजनीति के खिलाफ लड़ाई पीएम मोदी सरकार की तीन खास उपलब्धियां हैं.

अमित शाह ने कहा, 1960 के समय ये तीन बड़ी बुराइयों के रूप में मौजूद थे. इनके बारे में कहा जाता था कि ये भारतीय राजनीति से कभी दूर नहीं होंगे. अब कई सालों बाद भारत ने इन तीन बुराइयों को त्याग दिया है. 1965-66 के बाद ये मान लिया गया था कि ये तीनों चीजें भारतीय राजनीति में शामिल हैं.  लेकिन अब मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि 2014 से लेकर 2019 के बीच भारतीय राजनीति इन सबसे आगे बढ़ी है.

Amit Shah with News18, Amit Shah Interview, Amit Shah News18 Exclusive, Amit Shah Exclusive, अमित शाह, गृह मंत्री अमित शाह, अमित शाह न्यूज़18, हरियाणा चुनाव

हरियाणा में जाति मुद्दा नहीं

अमित शाह ने जोर देते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा की तरफ विशेष ध्यान दिया है. पिछले पांच साल में राज्य को भरपूर वित्तीय मदद उपलब्ध कराई गई है. कांग्रेस के शासन काल में ऐसा कभी नहीं हुआ. बीजेपी अध्यक्ष ने अपनी जीत का भरोसा दिलाते हुए कहा हम सत्ता में वापसी करेंगे. पार्टी राज्य में दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*