संजय लीला भंसाली की सीरीज ‘हीरामंडी’ को लेकर चर्चा बहुत तेज है। इसमें बहुत बड़ी स्टारकास्ट दिखाई देने वाली है। लीड रोल में मनीषा कोइराला चार चांद लगा रही हैं। इस बीच, एक्ट्रेस ने ‘नवभारत टाइम्स’ के साथ खास बातचीत में सीरीज में भारी-भरकम गहने, सेट और कपड़ों पर बात की है।
हाइलाइट्स
* कंधे तक मेहंदी और भारी गहने पहनकर 8 घंटे बैठी रहीं मनीषा कोइराला, कहा- *
*हीरामंडी में अपनी जान डाल दी
*साथ ही भंसाली की फिल्म में भारी-भरकम गहनों और कपड़ों पर भी खुलासा किया कि *इस सीरीज में ये सब कैसे इस्तेमाल हुआ है
*संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी ‘हीरामंडी’ स्वतंत्रता-पूर्व भारत में वेश्याओं के
बीच प्यार और विश्वासघात की कहानी है
संजय लीला भंसाली की बड़े बजट की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ आखिरकार रिलीज से बस कुछ ही दिन दूर है। सीरीज की रिलीज डेट में कई बार देरी हुई है और अब जब यह फाइनली आने के लिए तैयार है। सीरीज में मनीषा कोइराला लीड रोल प्ले कर रही हैं। उनका लुक जब से आउट हुआ है, तब से उन्हें लेकर चर्चा बहुत बढ़ गई है। मनीषा सीरीज में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। उन्होंने हाल ही में ‘नवभारत टाइम्स’ के साथ इंटरव्यू में बताया कि भंसाली की सीरीज के लिए उन्हें कितनी कड़ी मेहनत करनी पड़ी। आइए बताते हैं।
Manisha Koirala लंबे समय के बाद पर्दे पर वापसी कर रही हैं और वो भी संजय लीला भंसाली की सीरीज से। इसमें उनके साथ बहुत बड़ी स्टारकास्ट है लेकिन बात ज्यादातर मनीषा की ही हो रही है। इसके पीछे का कारण है उनकी फैन फॉलोइंग और उन्हें सालों से उनके चाहने वाले। मनीषा ने नवभारत टाइम्स के साथ बातचीत में सीरीज में अपने कैरेक्टर और शूटिंग के किस्सों को बताया। साथ ही भंसाली की फिल्म में भारी-भरकम गहनों और कपड़ों पर भी खुलासा किया कि इस सीरीज में ये सब कैसे इस्तेमाल हुआ है।
टिंग में ऐसी हो गई थी मनीषा कोइराला की हालत
मनीषा कोइराला ने कहा, ‘भंसाली की फिल्म थी और मुझे लगा कि सबकुछ ऐसा ही होगा और वही हुआ भी। इतने भारी गहने और कॉस्ट्यूम पहनकर मैं सेट पर रहती थी। हाथों में कंधे तक मेहंदी लगी होती थी। पूरे हाथ सजे थे। एक बार तो ऐसा हुआ कि मैं भारी-भरकम कपड़े पहनकर 8-9 घंटे तक लेटी ही रही और अपनी जगह से उठी नहीं।’ इसके बाद मनीषा ने बताया कि उन्होंने फिल्म में अपने किरदार को समझने के लिए बहुत मेहनत की।
‘हीरामंडी’ कास्ट
संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी ‘हीरामंडी’ स्वतंत्रता-पूर्व भारत में वेश्याओं के बीच प्यार और विश्वासघात की कहानी है। फिल्म में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल लीड रोल्स में हैं और इसमें फरदीन खान, ताहा शाह, शेखर सुमन और अध्ययन सुमन भी हैं।
‘हीरामंडी’ के बारे में
यह सीरीज ‘हीरामंडी’ के उत्तराधिकार के लिए कट्टर शत्रु मल्लिकाजान और फरीदन के बीच एक संघर्ष के बारे में है, एक ऐसा क्षेत्र जहां वेश्याएं रानियों के रूप में शासन करती हैं। इस संघर्ष के बीच, कहानी मल्लिकाजान की सबसे छोटी बेटी आलम के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भविष्य की आखिरी उम्मीद बन जाती है।
Leave a Reply