Jio ने तोड़ा ड्रैगन का घमंड, बनी दुनिया की पहली ऐसी कंपनी, जानकर हर भारतीय को होगा गर्व

रिलायंस जियो और एयरटेल ने मिलकर चीन को जोरदार टक्कर दी है, जिस सेक्टर में चीनी कंपनियों की दबदबा हुआ करता, उस सेक्टर में भारत की दो कंपनियों जियो और एयरटेल ने जोरदार एंट्री मारी है,जिससे चीन की टेंशन बढ़ गई है।

चीन को दुनिया के सबसे बड़े स्मार्टफोन और डेटा खपत करने वाले मार्केट के तौर पर जाना जाता था, जिसे लेकर ड्रैगन पूरी दुनिया में धाम जमाता था, लेकिन मुकेश अंबनी की जियो ने चीन के घमंड को जमीन पर ला दिया है। बता दें कि रिलायंस जियो ने डेटा खपत के मामले में एक नया ग्लोबल रिकॉर्ड बनयाा है, जिसे जानकर हर भारतीय को गर्व होगा।

डेटा खपत के मामले में जियो टॉप पर

मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है, जिसके नेटवर्क पर सबसे ज्यादा डेटा की खपत हुआ है। जियो नेटवर्क पर पिछली एक तिमाही में कुल 40.9 एक्साबाइट डेटा की खपत हुआ, जबकि चीन की चाइना मोबाइल 40 एक्साबाइट से डेटा खपत के सात दूसरे पायदान पर है। चीन की ही चाइना टेलीकॉम इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर है। लेकिन भारत भी पीछे नहीं है, भारत की एयरटेल इस लिस्ट में चौथे नंबर पर रही। मतलब जियो और एयरटेल दोनों की तरफ से चीन को डेटा खपत के मामले में जोरदार टक्कर दी जा रही है। इस जानकारी को पूरी दुनिया की टेलीकॉम कंपनियों के डेटा ट्रैफिक, ग्राहक बेस पर नजर रखने वाली टीएफिशियंट की ओर से जारी किया गया है।

दुनिया की टॉप टेलिकॉम कंपनी
रिलायंस जियो
चाइना मोबाइल
चाइना टेलीकॉम
भारती एयरटेल
पिछली तिमाही में किसका कितना रहा डेटा खपत
रिलायसं जियो – 40.9 एक्साबाइट
चाइना माोबाइल – 40 एक्साबाइट से कम

क्या होता है एक्साबाइट

एक्साबाइट डेटा कैलकुलेशन की यूनिट है। आप में से ज्यादातर लोगों ने GB यानी गीगाबाइट जरूर सुना होगा। तो बता दें कि एक एक्साबाइट में 1 अरब जीबी होते हैं। तो कल्पना करिए कि जियो नेटवर्क पर एक तिमाही में करीब 40.9 एक्साबाइट डेटा यानी करीब 40.9 अरब जीबी डेटा खर्च हुआ है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*