Vu की 55 इंच और 43 इंच टीवी लॉन्च, कीमत इतनी कम, हर कोई बड़ी स्क्रीन पर देखेगा मूवी-मैच

स्मार्ट टीवी ब्रांड Vu ने एक नई स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया है। यह स्मार्ट टीवी दो स्क्रीन साइज में आती है। टीवी में आपको शानदार पिक्चर और साउंड क्वॉलिटी मिलती है। साथ ही 400 nits की पीक ब्राइटनेस दी गई है। इसके अलावा 4K IPS डिस्प्ले दिया गया है।

Vu टेलिविजन्स की ओर से सुपीरियर क्वॉलिटी Vu Cinema TV 2024 एडिशन स्मार्ट टीवी को लॉन्च कर दिया गया है। यह एक टॉप ऑफ द लाइन फीचर वाला स्मार्ट टीवी है। Vu स्मार्ट टीवी 50W ट्यूब स्पीकर के साथ आएगा। टीवी बेस्ट वॉइस क्लैरिटी के साथ आएगा। टीवी में नई एयरप्ले कनेक्टिविटी दी गई है, जिससे आईफोन यूजर मोबाइल फोन से टीवी को कनेक्ट क पाएंगे।

Vu Cinema TV 2024 सीरीज को भारत के साथ यूएई, कतर, अफ्रीका और बहरीन में लॉन्च किया गया है।भारत में टीवी को फ्लिपकार्ट और रिटेलर्स स्टोर पर खरीदा जा सकेगा। इसकी बिक्री 23 अप्रैल दोपहर 12 बजे शुरू हो रही है।

न्यू Vu Cinema TV 2024 सीरीज
43 इंच स्मार्ट टीवी – 25,999 रुपये
55 इंच स्मार्ट टीवी – 34,999 रुपये

स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी का दावा है कि इसमें थियेटर जैसी पिक्चर और साउंड क्वॉलिटी मिलेगी। इससे यूजर्स का टिकट और स्नैक्स पर खर्च होने वाला पैसा बचेगा। Vu वॉइस रिमोट में एक सिनेमा मोड और क्रिकेट मोड दिया गया है। टीवी में क्रिकेट देखने के लिए अलग खास तरह का मोड दिया गया है।
टीवी में खास तरह से डिजाइन किए गए साइड फायरिंग स्पीकर्स दिए गए हैं। इससे परफेक्ट डायलॉग क्लैरिटी मिलती है। टीवी में पावरफुल 50W पावर आउटपुट दिया गया है। टीवी में डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट दिया गया है। टीवी कटिंग एज फीचर्स के साथ आता है। साथ ही स्टनिंग 4K IPS डिस्प्ले दिया गया है। टीवी में 400 nits की पीक ब्राइटनेस दी गई है। टीवी में वाइब्रेंट कलर्स और क्रिस्प डिटेल दी गई है।
टीवी वॉइस कमांड के साथ आता है। यह टीवी webOS पर चलती है। साथ ही टीवी में 1000+ से ज्यादा ऐप्स दिए गए हैं। टीवी में नेटफ्लिक्स, यूट्यूब दिया गया है। टीवी में ड्यूल बैंड वाई-फाई सुविधा दी गई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*