बेखौफ हुए चोर: डीएसपी और भाजपा नेता समेत पांच बंद फ्लैटों को खंगाला, जानिए

बेखौफ हुए चोर
बेखौफ हुए चोर

बिहार राजधानी पटना में इन दिनों कोरोना लॉकडाउन के बीच चोर बेखौफ हो गए हैं। पटना में एकबार फिर चाेरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे डाली। चोरों ने इस बार पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र की मजिस्ट्रेट कॉलोनी स्थित महावीर इंक्लेव और अपराजिता इंक्लेव के पांच बंद फ्लैटों में चोरी की। महावीर इंक्लेव में भोपाल में तैनात डीएसपी किरण सिंह और बीजेपी नेता उदय कुमार के फ्लैट में चोरी हुई है। डीएसपी की बेटी और दामाद इस फ्लैट में रहते हैं। दोनों बाहर गए हुए हैं।

हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू, राजस्थान के डीजीपी ने हरियाणा के डीजीपी को लिखा पत्र, सीएम के ओएसडी को पूछताछ के लिए बुलाया

मर्चेंट नेवी के कैप्टन के घर एक  करोड़ की चोरी
इससे एक दिन पहले ही चोरों ने लॉकडाउन के बीच राजधानी पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के जयप्रकाशनगर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। रविवार की रात हांगकांग में कार्यरत मर्चेंट नेवी के कैप्टन राकेश कुमार के मकान से चोर दो लाख रुपये तथा एक करोड़ रुपये के हीरे और सोने के जेवर, एक हजार अमेरिकन डॉलर, भूमि व दुकान के कागजात, गहनों की रसीद चुरा ले गए। अन्य सामान को चोरों ने छुआ तक नहीं। इस मामले में पीड़ित कैप्टन के ससुर एवं पेशे से शिक्षक पवन कुमार ने शास्त्रीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

राजस्थान: बीजेपी पर बरसे गहलोत—पायलट के बहाने , कहा- मोदी को खुश करने के लिए षडयंत्र

कमरे बंद कर हॉल में सो रहे थे परिजन
कैप्टन राकेश कुमार मूलरूप से लखीसराय जिले के बड़हिया इंद्रटोला के रहने वाले हैं। इनके ससुर पवन कुमार जमुई के गिद्धौर में हाईस्कूल के शिक्षक हैं। शिक्षक के मुताबिक, तीन साल पूर्व उनके दामाद ने पटना के जयप्रकाशनगर में तीन मंजिला मकान खरीदा था। इसी मकान में शिक्षक अपनी बेटी व बेटे के साथ रहते हैं। 15 दिन पूर्व ही कैप्टन पटना से हांगकांग गए थे। रविवार की रात करीब 12 बजे तक सभी लोग जगे थे। सोमवारी व्रत पर पूजापाठ करने के लिए बेड पर न सोकर सभी लोग मकान के प्रथम तल पर बने हॉल में फर्श पर सो गए। कमरों का दरवाजा बाहर से बंद था। रात में पास के मकान का छोटा गेट फांदकर चोर बाउंड्री पर चढ़े और बाहर से ही छज्जे पर चढ़ गए। इसके बाद चोरों ने उस कमरे की खिड़की की ग्रिल काट दी, जिसमें लॉकर था।

राहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशाना कहा- पहले एमपी में सरकार गिराई फिर राजस्थान में की कोशिश, इसलिए हम हैं आत्मनिर्भर

चाबी लग गई हाथ
लॉकर की चाबी वहीं मेज पर रखी थी। चाबी से लॉकर खोलकर चोर उसमें रखे दो लाख रुपये तथा डिब्बे समेत हीरे व सोने के गहने, जरूरी कागजात तथा एक हजार अमेरिकन डॉलर लेकर भाग गए। भागते समय चोरों ने कमरे का दरवाजे की कुंडी अंदर से बंद कर दी थी। सुबह जब परिजन जागे और कमरे को खोलना चाहा तो वह अंदर से बंद मिला। शक होने पर परिजनों ने किसी तरह दरवाजा खोला तो लॉकर खुला था और अंदर रखी नगदी समेत गहने गायब थे

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*