F-16 Fighter Jet Crash: पोलैंड में रादोम एयरशो से पहले F-16 फाइटर जेट क्रैश, पायलट की मौत

रादोम एयरशो से पहले F-16 फाइटर जेट क्रैश

यूनिक समय, नई दिल्ली। पोलैंड में होने वाले रादोम एयरशो से पहले एक बड़ा हादसा हो गया है। रिहर्सल के दौरान पोलैंड की वायुसेना का एक F-16 फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पायलट की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ, जब पायलट एक मुश्किल हवाई करतब का अभ्यास कर रहा था।

हवा में नियंत्रण खोया और सीधे जमीन पर गिरा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पायलट नाटो की “टाइगर डेमो” एयर यूनिट का हिस्सा था। रादोम एयरशो से अभ्यास के दौरान पायलट ने बैरल रोल जैसा एक एरोबेटिक मूवमेंट करने की कोशिश की, लेकिन अचानक विमान से उसका नियंत्रण हट गया। लड़ाकू विमान सीधे जमीन पर जा गिरा और उसमें आग लग गई. इस दौरान पायलट को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद एयरशो को रद्द कर दिया गया है।

रक्षा मंत्री ने जताया गहरा शोक

पोलैंड के रक्षा मंत्री व्लादिस्लाव कोसिनियाक-कम्यश ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “F-16 विमान दुर्घटना में पोलिश सेना के एक पायलट की मौत हो गई। वो एक ऐसे अधिकारी थे जो हमेशा मातृभूकि की सेवा के लिए समर्पण और साहस दिखाते थे। मैं उन्हें नमन करता हूं और परिवार और प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। यह वायुसेना और पूरी पोलिश सेना के लिए बड़ी क्षति है।”

F-16 फाइटर जेट को ‘फाइटिंग फाल्कन’ के नाम से भी जाना जाता है। यह एक अमेरिकी निर्मित सिंगल-इंजन, सुपरसोनिक लड़ाकू विमान है, जिसका उपयोग 25 से अधिक देशों की वायु सेनाएं करती हैं। F-16 की अधिकतम रफ्तार मैक 2 यानी करीब 2400 किमी/घंटा है। यह हर मौसम में काम कर सकता है।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Uttarakhand Cloudburst: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग और चमोली में बादल फटने से कई लोग लापता और सड़कें बंद

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*