मुंबई। अर्थव्यवस्था को खोखला करने की एक बड़ी साजिश का महाराष्ट्र पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए नकली नोट बनाने वाली फैक्ट्री में धड़ल्ले से छापे जा रहे नकली नोट को बरामद कर लिया, जहां बड़ी संख्या में पुलिस ने नकली नोटों को बरामद किया है।
धुले पुलिस को सूचना मिली थी कि एक फैक्ट्री की आड़ में अलग-अलग भारतीय नोटों की नकली कॉपी बनाकर मार्केट में उतारने का काम किया जा रहा है। पुलिस ने इस जगह पर जब छापेमारी की थी, तो बड़ी संख्या में नोटों की गाड़ियां बरामद हुई। जिस वक्त रेड की जा रही थी, उस दौरान 2 आरोपी पुलिस के शिकंजे में आ गए। हालांकि 2 आरोपी भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने घटना स्थल से भारी मात्रा में जले हुए नोट भी बरामद किए हैं। धुले पुलिस ने इस फैक्ट्री में छापेमारी कर मोबाइल, लैपटॉप, प्रिंटर, कैश व आदि सामाग्री बरामद की है। इस नकली नोट कंपनी पर कार्रवाई से धुले जिले में खलबली मच गई है। शहर ने बड़ी जालसाजी का काला खेल आखिर कब से चल रहा था। इस काले खेल में कितने लोग शामिल हैं पुलिस गहनता से उनकी तलाश कर रही है।
Leave a Reply