मथुरा में इस परीक्षा में हो रही जमकर नकल

डिप्टी कलेक्टर के छापे में हुआ खुलासा, बरामद की नकल सामिग्री
— डीएम ने की केआर डिग्री कालेज और बीएसए कालेज की परीक्षा निरस्त करने की संस्तुति
यूनिक समय, मथुरा। डॉ भीम राव आंबेडकर यूनिवर्सटी की एलएलबी प्रथम वर्ष की लीगल भाषा की परीक्षा में खुलकर नकल होने का मामला प्रकाश में आया है। इसका खुलसा डिप्टी कलेक्टर के छापे में उजागर हुआ।
मंगलवार सुबह की बीएसए कालेज व केआर डिग्री कालेज में
प्रथम पाली के दौरान लीगल भाषा का पेपर चल रहा था। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय को इन कालेजों की परीक्षा को परखने को भेजा। जैसे आज सुबह सर्वप्रथम डिप्टी कलेक्टर बीएसए कालेज में पहुंचे तो कालेज में परीक्षा दे रहे छात्रों में हड़कंप मच गया। अचानक आये प्रशासनिक अधिकारियों की टीम को देख कर परीक्षा कक्ष से धड़ाधड़ नकल फेंकना शुरू हो गया। टीम ने यहां से भारी मात्रा में नकल बरामद की। इसके बाद डिप्टी कलेक्टर के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम किशोरी रमण डिग्री कालेज पहुंची तो यहां भी परीक्षार्थियों ने जंगला और खिड़कियों से नकल फेकना शुरू कर दिया। डिप्टी कलेक्टर उपाध्याय ने बताया कि बड़ी मात्रा में नकल सामग्री खिड़कियों के पीछे पड़ी मिली। इसको जब्त कर लिया गया। पकड़ी गई नकल से साफ जाहिर हो रहा है यूनिवर्सटी की एलएलबी की परीक्षा में नकल हो रही है। इधर डीएम सर्वज्ञ राम मिश्र ने बताया कि दोनों कालेज की परीक्षा निरस्त करने की संस्तुति कर रिपोर्ट डॉ. भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सटी आगरा के कुलपति को भेजी जा रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*