टीवी शो ‘उत्तरायन’ और ‘ऐसा देश है मेरा’ में अपने किरदारों के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. एक्टर ने महज 10 दिन के अंदर अपने माता-पिता दोनों को खो दिया है. सोमवार को गौरव ने इंस्टाग्राम पर इस दुखद खबर की सूचना देते हुए एक लंबा इमोशनल नोट लिखा है.
रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में उतरीं ये एक्ट्रेस, बोलीं- सुशांत की गर्लफ्रेंड को डायन बना दिया
गौरव चोपड़ा ने अपने दिवंगत पिता की फोटो शेयर की हैं. साथ ही उन्होंने लिखा, ‘श्री स्वतंत्र चोपड़ा. मेरे हीरो, मेरे आइडल, मेरी प्रेरणा. मुझे ये बात समझने में 25 साल लगे कि सारे पिता उनकी तरह नहीं होते हैं. वो स्पेशल थे. उनका बेटा होना मेरे लिए वरदान के समान है. मेरी मां ने हमें 19 तारीख को अलविदा कहा और पिता ने 29 तारीख को. 10 दिन में वे दोनों चले गए. अब मेरी जिंदगी में एक खालीपन आ गया है जो कभी नहीं भरने वाला.’
बीते दिनों गौरव ने अपनी मां को खोया है. मां के निधन के बाद गौरव ने उनके लिए भी एक इमोशनल पोस्ट लिखा था. मां के निधन की सूचना देते हुए गौरव ने लिखा था, ‘मेरी मां सबसे ताकतवर. पहला फोटो एक साल पहले का है. तीन सालों तक कैंसर से बेहद बुरी जंग लड़ी, तीन सालों तक नॉनस्टॉप कीमो के बाद भी हमारा साथ दिया. वह हर कमरे में उजाला कर देती थीं. हमेशा से वो खूबसूरत महिला रहीं जिसे कोई कमजोर नहीं कर सकता था. उनसे सब प्यार करते थे.’
सुलझने वाला है सुशांत केस: अब साजिश की अंतिम कड़ी तक पहुंचे, डीलर की चैट
गौरव ने मां के बारे में बात करते हुए आगे लिखा था, ‘मैंने एक फैन की तरह उन्हें देखा. उन्होंने एक टीचर के रूप में, एक प्रिंसिपल के रूप में, एक साथी, एक दोस्त, एक इंसान के रूप में कई लोगों को प्रेरित किया. मैं ऐसी लाखों चीजों के बारे में बता सकता हूं. उन्होंने मुझे जिंदगी के हर पहलू के बारे में सिखाया है. मेरी ताकत, मेरी मां सबसे ताकतवर. उन्होंने का हमें अलविदा कह दिया. मुझे यकीन है कि दूसरी दुनिया में भी वो सबको अपना फैन बना लेंगी.’आपको बता दें कि गौरव चोपड़ा छोटे पर्दे के चर्चित कलाकारों में से एक हैं. उन्होंने टीवी सीरियल ‘ऐसा देश है मेरा’, ‘उतरन’, ‘साड्डा हक’ और ‘संजीवनी’ सहित कई टीवी सीरियल्स में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीता है. इसके अलावा गौरव चोपड़ा रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 10 में भी नजर आ चुके हैं.
Leave a Reply