फराह खान अली ने एक ट्वीट के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा है, उनका ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली: फराह खान अली सोशल मीडिया पर समसामयिक मसलों को लेकर अपनी राय बहुत ही बेबाकी के साथ रखती हैं. नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर भी फराह खान अली ने अपना विरोध दर्ज करवाया था. बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर संजय खान की बेटी फराह खान अली ने एक और ट्वीट किया है, जिसको लेकर वह सुर्खियों में आ गई हैं. इस ट्वीट के जरिए फराह खान अली ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. इस ट्वीट को करते हुए फराह खान अली ने लिखा, “सोच रही हूं कि नेहरू, गांधी परिवार, मुस्लिमों और पाकिस्तान के बिना बीजेपी का क्या मुद्दा होगा. जरूरी नहीं की इसी क्रम में हो.”
https://twitter.com/FarahKhanAli/status/1213699794197078017
फराह खान अली ने आगे लिखा, “सोच रही हूं कि अगर ये सभी चीजें नहीं होती तो बीजेपी के चुनावी घोषणापत्र में क्या होता. जानने के लिए काफी उत्सुक हूं.” फराह खान अली के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
We are all connected to the lowliest being on the planet & if one is affected we will all be affected eventually bec that’s how God designed the Universe. When the earthworm or bees become extinct we will become extinct. So don’t mock anyone bec everything is interdependent ????
— Farah Khan (@FarahKhanAli) January 5, 2020
बता दें फराह खान अली ने एक और ट्वीट किया है, जो काफी वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है, “हम इस धरती से सबसे छोटे प्राणी से भी जुड़े होते हैं. अगर कोई प्रभावित होता है तो हम सभी प्रभावित होंगे आखिरकार भगवान ने ब्रह्मांड को इसी तरह बनाया है. अगर धरती से केंचुए या मधुमक्खियां विलुप्त हो जाएंगी तो हम भी विलुप्त हो जाएंगे. इसलिए किसी का मजाक मत उड़ाओ क्योंकि सब एक-दूसरे पर निर्भर हैं” कि नागरिकता संशोधन कानून से पहले फराह खान अली ने राम मंदिर और बाबरी मस्जिद मामले पर भी जमकर ट्वीट किये थे, जिनके कारण वह सुर्खियों में भी बनी हुई थीं.
Leave a Reply