आरोप है सरकारी क्रय केन्द्र पर बिना सुविधा शुल्क के सरसों की नहीं हो रही तुलाई
मथुरा। छाता क्षेत्र के गांव से ही के रहने वाले दर्जनों ग्रामीण जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। वे सरकारी क्रय केंद्र पर तैनात सेंटर प्रभारी की कार्यप्रणाली से क्षुब्ध थे। उनका अरोप था कि बिना रिश्वत उनकी फसल की तुलाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने दोषी केन्द्र प्रभारी के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की।
ग्रामीणों का आरोप है कि महोली रोड स्थित सरकारी क्रय गोदाम पर पिछले 10 दिन से उनके सरसों की गाड़ी तुलाई के लिए खड़ी हुई है। वह सरसों को सरकारी क्रय केन्द्र पर बेचना चाहते हैं लेकिन सरकारी क्रय सेंटर पर मौजूद सेंटर प्रभारी द्वारा उनके माल को तोला नहीं जा रहा है और उन्हें वहां से गुमराह करते हुए रोजाना टहलाया दिया जाता है। पीड़ित ग्रामीण सीताराम का आरोप है कि सेंटर पर प्रभारी द्वारा हर किसान से ₹100 रुपये प्रति कुंतल के हिसाब से रिश्वत मांगी जा रही है। रिश्वत ना दिए जाने पर उनके लाह को तोला नहीं जा रहा है। जिसकी शिकायत लेकर ग्रामीण जिला अधिकारी कार्यालय पर आये हैं। उन्होंने डीएम को ज्ञापन देकर उचित कार्यवाही की मांग की है।
———————————————————
“articleBody
Leave a Reply