सीएम योगी आदित्यनाथ को किसानों ने अपनी जमीन के सौंप कागजात, जानिए वजह

मुख्यमंत्री ने भी तत्काल इन कागजातों को यमुना विकास प्राधिकरण को सोंप दिए. योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को किसानों से मुलाकात की व जेवर एयरपोर्ट के जमीन अधिग्रहण के लिए शुभकामना दी. सीएम से मिलने छह गांव से 30 किसान आए थे । योगी ने किसानों को प्रमाण लेटर भी बांटें व बोला कि खुशहाली के लिए विकास बहुत महत्वपूर्ण है.

जमीन के अधिग्रहण से एयरपोर्ट बनाने वाली कंपनी के चयन में सहूलियत होगी. जेवर एयरपोर्ट बनाने के लिए कुल 1334 हेक्टेयर जमीन की आवश्यकता है. इसमें से 92 हेक्टेयर सरकारी जमीन पहले ही एयरपोर्ट के नाम की जा चुकी है. 1239 हेक्टेयर जमीन किसानों से अधिग्रहीत की जा रही है. जिला प्रशासन अब तक 1005 हेक्टेयर ले चुका है, जिसके एवज में किसानों को 2490 करोड़ रुपये मुआवजा दे चुका है. इस जमीन पर यीडा को अतिक्रमण दे दिया है.



एयरपोर्ट बनाने के लिए कंपनी के चयन की एक बड़ी शर्त यह है कि कुल जमीन का 80 प्रतिशत कब्जे में हो, तभी कंपनियां आवेदन करेंगी. इस आंकड़े को सरकार जल्द पाना चाहती थी. अब जमीन के अधिग्रहण का कार्य लगभग पूरा हो गया है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*