मथुरा। गुरुवार को जनपद मथुरा के राजीव भवन में एकत्र हुए किसानों ने पुलिस प्रशासन के मना करने पर भी गेट में ताला लगा दिया| किसान यूनियन के अध्यक्ष राजकुमार तोमर ने कहा धान के रोप के लिए पानी की आवश्यकता है ना बारिश हो रही है और ना ही नहरों में पानी छोड़ा जा रहा है जन धन योजना का लाभ नही मिला जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक हम यही प्रदर्शन करेंगे चाहे हमें उसके लिए प्रसाशन गोली मार दे।
गुरुवार को राजीव भवन पर एकत्र किसानों ने गेट पर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की कुछ गुस्साए किसानों ने गेट को बंद करने के लिए ताला मंगाया और ताला लगा दिया लेकिन मजबूर पुलिस कुछ नहीं कर सकी| मनीष सिकरवार ने कहा कि सरकार वादे तो बड़े-बड़े करती है लेकिन निभाती किसी को नहीं है जन धन योजना का वादा किया था लेकिन अभी तक किसानों को कोई भी लाभ नहीं मिला हैकहा गया कि बारिश में गांव में जलभराव हो जाएगा। क्योंकि नाले अटे पड़े हैं। यहां किसानों को कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इस पर किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। सिंचाई बंधु के उपाध्यक्ष सुधीर रावत ने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। इससे नाराज भाकियू के जिलाध्यक्ष राजकुमार तोमर, भाकियू (भानू गुट) के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, भगवान सिंह, बिजेंद्र सिंह, योगेश कुमार पहुचे लेकिन प्रसानन की तरफ से कोई भी अधिकारी नही आया|
Leave a Reply