नई दिल्ली। उत्तर प्रदेस के सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास के सामने आत्मदाह की कोशिश करने वाली गैंगरेप पीड़िता के पिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। गैंगरेप पीड़ित युवती के पिता पप्पू सिंह की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई है। परिजनों ने गैंगरेप के आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर पर जेल में हत्या करने का आरोप लगया है। विधायक के भाई पर मुकदमा वापस न लेने पर मारपीट करने का आरोप लगाया था। 3 अप्रैल को मुकदमा वापस ना लेने पर विधायक के भाई ने जमकर पीटा था। बुरी तरह घायल होने के बाद भी पुलिस ने पीड़ित पर ही मुकदमा लिख कर भेज दिया था जेल। जिला अस्पताल लाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर मृतक की बेटी से गैंगरेप का आरोप है। विधायक के दबाव में पुलिस ने एक साल से मुकदमा दर्ज नहीं किया। न्याय न मिलने पर कल पीड़ित परिवार मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह करने पहुंचा था।
Leave a Reply