मुबंई। जियो ने ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर पेश किया है, जिसका नाम ‘जियोफोन दीपावली 2019 ऑफर’ है इसके तहत त्यौहारी सीजन में आप जियो फोन महज 699 रुपये में खरीद सकते है, जबकि इसकी असल मूल्य 1,500 रुपये है यानी कंपनी की तरफ इस फोन को 50 प्रतिशत का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है इतना ही नहीं फोन के साथ कंपनी की तरफ से 700 रुपए का डाटा बेनिफिट भी मिलेगा इसका फायदा पहले के 7 रिचार्ज पर जियो की ओर से 99 रुपए के अलावा डेटा के तौर पर मिलेगा इसका फायदा ग्राहक 4 अक्टूबर से उठा सकते हैं इस 4G फीचर फोन में 2.4इंच की QVGA डिस्प्ले दी गई है व फोन KaiOS पर चलता है व इसमें 512MB रैम दिया गया है।
फोन में इंटरनल मेमोरी 4GB दी गयी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है बता दें कि इसमें वॉट्सऐप, फेसबुक व यूट्यूब का सपोर्ट दिया गया है। फोन में फोटोग्राफी के लिए 2 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, जबकि 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है क्षमता के लिए 2,000mAh की बैटरी दी गयी है जियो फोन 22 भारतीय भाषाओं व गूगल असिस्टेंट को भी सपॉर्ट करता है। जियो फोन के प्लान की मूल्य 49 रुपये, 99 रुपये व 153 रुपये है इन सभी प्लान की वैधता 28 दिन है 49 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को हर दिन 50SMS के साथ 1GB डेटा मिलेगा वहीं, 99 रुपये के प्लान में 300SMS के साथ 14GB डेटा मिलेगा. जबकि 153 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में उपभोक्ता को अनलिमिटेड SMS के साथ 42GB डेटा मिलेगा. इन प्लान में फ्री वॉइस कॉलिंग भी मिलेगी इस प्लान का फायदा दोनों जियो फोन के यूजर्स उठा सकते हैं।
Leave a Reply