वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कर दी बेटी की शादी, न किसी को बुलाया, न किसी को हुई खबर !

बेंगलुरु। मोदी सरकार की ताकतवर मंत्रियों में शुमार वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 8 जून को अपनी बेटी परकला वांगमयी की सादगीपूर्ण तरीके से बेंगलुरु स्थित घर से सामान्य तरीके से शादी कर दी। इस शादी में किसी भी वीवीआईपी गेस्ट या नेता को नहीं बुलाया गया था। समारोह में केवल फैमिली और करीबी दोस्त शामिल हुए। इस शादी की खबर कुछ लोगों को छोड़कर किसी को नहीं हुई। वित्तमंत्री के दामाद प्रतीक दोषी पीएम हाउस में ऑफिसर ऑन ड्यूटी (ओएसडी) हैं।

फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण के दामाद प्रतीक दोषी मूलत: गुजरात से ताल्लुक रखते हैं। इसमें उडुपी अदामारू मठ के संतों ने नव कपल का आशीर्वाद दिया और रस्में पूरी कराईं। प्रतीक दोषी 2014 से PMO में काम कर रहे हैं। उन्हें 2019 में ज्वाइंट सेक्रेट्री की रैंक दी गई थी। अब उन्हें ओएसडी बनाया गया है। वे रिसर्च और स्ट्रेटजी संभालते हैं। प्रतीक ने सिंगापुर मैनेजमेंट स्कूल से ग्रेजुएशन किया है। मोदी के गुजरात के सीएम रहते समय प्रतीक उनके आफिस रिसर्च असिस्टेंट थे।

फाइनेंस मिनिस्टर की बेटी परकला वांगमयी अभी मिंट लाउंज में बतौर फीचर राइटर जुड़ी हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के इंग्लिश डिपार्टमेंट से मास्टर्स डिग्री लेने के बाद मैसाचुसेट्स के बोस्टन स्थित नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में मास्टर ऑफ साइंस की पढ़ाई की है। बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पति परकला प्रभाकर एक अर्थशास्त्री हैं। वे जुलाई 2014 से जून 2018 तक आंध्र प्रदेश सरकार में कैबिनेट रैंक पर काम कर चुके हैं।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*