WhatsApp पर आया धांसू फीचर, लंबे समय से था इसका इंतजार

नई दिल्ली। WhatsApp अपनी सर्विसेज को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर ऐड कर रहा है। हाल ही में सिंगल स्टिकर डाउनलोड अपडेट के बाद अब कंपनी ने नया फीचर पेश किया है। WhatsApp ने ऐप में लेटेस्ट ऑथेंटिकेशन फीचर(unlock) रोलआउट कर दिया है, जिससे आपकी चैट और सिक्योर हो जाएगी।
इस नए फीचर का फायदा यह होगा कि WhatsApp आपका चेहरा देखकर या फिंगरप्रिंट से ही ओपेन हो जाएगा. WABetaInfo की ट्वीट के मुताबिक कंपनी ने इस अपडेट को Beta 2.19.20.19 के लिए उपलब्ध कराया है। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने आईफोन या आईपैड पर वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन अपडेट करें। इसके बाद ऐप ओपन करें और Settings > Account > Privacy में जाएं। यहां पर आपको ‘स्क्रीन लॉक’ का ऑप्शन नजर आएगा, इसे एनेबल करें। इस फीचर को एनेबल करने के बाद वॉट्सऐप यूजर्स अपने कॉन्वरसेशन को फेस आईडी या फिर टच आईडी के जरिए ही अनलॉक कर पाएंगे।
फिलहाल वॉट्सऐप पर बायॉमेट्रिक सिक्यॉरिटी वाला यह खास फीचर सिर्फ iOS के लिए पेश किया गया है। हाल ही में इसे ऐंड्रॉयड पर वॉट्सऐप के बीटा वर्जन में भी देखा गया था। लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि कब तक इसे सभी यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। लेकिन इसके बीटा वर्जन पर नजर आने के बाद इतना तो कन्फर्म है कि जल्द ही इसे ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी जारी किया जाएगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*