सांसद पत्नी पर अवैध संपत्ति मामले में एफआईआर दर्ज

लखनऊ। गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी की पत्नी फरहत अंसारी पर अवैध संपत्ति मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। लखनऊ के हजरतगंज थाने में आपराधिक षडयंत्र समेत 6 अन्य धाराओं में ये एफआईआर दर्ज की गई है। इसी के साथ ही अब जल्द ही अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाया जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक, जियामऊ के लेखपाल की तहरीर पर जिला प्रशासन ने ये एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें निष्क्रांत संपत्ति पर अवैध कब्जे का आरोप लगाया गया है, जबकि आईपीसी की धारा 120बी, 420, 447, 448 और 427 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि यूपी सरकार की ओर से पहले ही अफजाल के भाई और बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी पर शिकंजा कसा जा रहा है। मुख्तार अंसारी की अब तक कई संपत्तियों पर सरकार का बुलडोजर चल चुका है, इसके अलावा कई करीबियों की संपत्तियों पर भी सरकार की नजर है। कुछ वक्त पहले ही लखनऊ  विकास प्राधिकरण ने इस मामले में कानूनी राय लेना शुरू किया था, जिसके बाद मुख्तार अंसारी के करीबियों को नोटिस भेजा गया था, जानकारी मिलने के बाद ही छऊअ ने अफजाल अंसारी और उनकी पत्नी फरहत के नाम पर जो संपत्ति है, उनकी कुंडली निकालनी शुरू कर दी थी। बता दें कि निष्क्रांत संपत्ति वो जमीन या संपत्ति है जो आजादी से पहले उनकी थी जिसे लोग आजादी से पहले या बाद में भारत छोड़कर पाकिस्तान चले गए थे, उनकी जमीनें यूं ही पड़ी रहीं और बाद में उस पर किसी ने कब्जा कर लिया। इन्हें शत्रु संपत्ति भी कहा जाता है। इसी को लेकर अब यूपी सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*