सुशांत सिंह राजपूत केस के बाद से एक भी दिन ऐसा नहीं हुआ होगा जब कंगना रनौत खबरों में नहीं आई हो। रोज कंगना का नाम किसी ना किसी विवाद से जुड़ता रहता है । आपको बता दे कुछ ही दिन पहले बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर एक ट्वीट ने काफी ज्यादा बवाल मचा दिया था। कंगना एक बाद एक ट्वीट करती जा रही है और किसी ना किसी मुसीबत में पड़ती जा रही है वो सब आम बात थी। लेकिन इस बार कंगना का ट्वीट करना शायद कुछ ज्यादा ही भारी पड़ गया।
शिवसेना और एनसीपी में मतभेद, शिवसेना के सांसद ने दिया इस्तीफा, उद्धव ठाकरे को,,,
बता दे कि हाल ही में शेखर गुप्ता ने एक ट्वीट किया था जिसमे उन्होंने ओप्राह विनफ्रे की किताब के बारे में लिखा था। जिसमे भारत के कास्ट सिस्टम को लेकर काफी कुछ लिखा गया है। जिसके बाद कंगना ने इस ट्वीट को रिट्विट करते हुए लिखा – आज के मॉडर्न भारत ने कास्ट सिस्टम को दरकिनार कर दिया है, हर छोटे से छोटे शहर में लोगो को पता चल गया है की अब कास्ट सिस्टम को कोई मानता नहीं है। कुछ लोगों के लिए यह किसी को दुख देकर खुशी पाने से ज्यादा कुछ भी नहीं है। आरक्षण पर केवल हमारा संविधान कायम है। चलो इस पर बात करते हैं ।
Oprah Winfrey sent a book on caste to 100 US CEOs but Indians still won’t talk about it@Profdilipmandal writes#ThePrintOpinionhttps://t.co/a7i8c6BIjS
— Shekhar Gupta (@ShekharGupta) August 23, 2020
कंगना का यह ट्वीट जैसे ही सामने आया इस पर बवाल शुरू हो गया। जिसके बाद गुरुग्राम के सेक्टर 37 पुलिस स्टेशन में भीमसेना के प्रमुख नवाब सतपाल तंवर ने शिकायत दर्ज करवाई है। कंगना पर आरोप है की वह देश के सविधान का अपमान कर रही है और जाती वर्ग का हवाला देकर लोगो को भड़काने की कोशिश कर रही है। यह एक देश विरोधी ट्वीट है।
BJP विधायक का ऑडियो वायरल, रवि किशन ने की ये बड़ी मांग, नोटिस जारी
हालाँकि इसको लेकर कंगना या उनकी टीम की तरफ से अभी तक कोई रिएक्शन नहीं आया है। लेकिन इस मुद्दे को देख कर लग रहा है की जल्द ही ये मुद्दा तूल पकड़ने वाला है। कंगना ने सिर्फ अपने विचार सबके सामने रखे है अब देखना होगा इसबात का उनको कितना ख़ामियाज़ा उठाना पड़ सकता है। आप इस बारे में क्या सोचते है नीचें कमेन्ट में जरुर बताए।
Leave a Reply