मथुरा।थाना हाईवे इलाके के नेशनल हाईवे 2 पर दवाइयों से भरे ट्रक में आग लग गयी। देखते ही देखते कुछ ही मिनट में दवाइयां जलकर खाक हो गयीं। घटना कि सूचना दमकल को दी गयी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल कि गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। बताया गया है कि कैंटर में आयुर्वेदिक दवाइयां भरी हुई थीं।
आगरा नेशनल हाईवे 2 पर देर रात एक दिल्ली से आगरा जा रहे आयुर्वेदिक दवाइयों से भरे आयशर कैंटर में अचानक आग लग गई। आग देख कर ड्राइवर ने गाड़ी से कूद कर अपनी बमुश्किल जान बचाई आयशर ट्रक में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे ट्रक को अपने आगोश में ले लिया। ट्रक में रखी लाखों रुपए की कीमती आयुर्वेदिक दवाइयां जलकर चंद मिनटों में खाक हो गईं। ट्रक में आग लगने की सूचना दमकल को दी गई घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। कैंटर में आग लगने से दिल्ली से आगरा की तरफ जाने वाले वाहनों की रफ्तार थम गई और गाड़ियों की हाईवे पर लंबी लंबी लाइन लग गई। कैंटर में आग लगने की वजह इंजन में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। गनीमत यह रही कि इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई
Leave a Reply