गाजियाबाद से यमुना एक्सप्रेस वे से होकर राया आ रहे थे मैक्स में सवार होकर
मथुरा। रविवार की सुबह यमुना एक्सप्रेसवे पर थाना सुरीर क्षेत्र के अंतर्गत गत एक वाहन चालक के लिए काल बन गई। एक्सप्रेसवे पर मैक्स पिकअप गाड़ी पुलिया से टकराने के बाद आग की लपटों में घिर गई। इस हादसे में गाड़ी चालक आग में जिंदा जल गया। पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां जब तक मौके पर पहुंची तब तक बहुत देर हो चुकी थी। युवक की जान नहीं बचाई जा सकी। बाद में किसी तरह से फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र की अशोक विहार कॉलोनी निवासी पशु व्यापारी लीलू और नदीम मैक्स पिकअप से मथुरा के राया थाना क्षेत्र के गांव बिचपुरी में लगने वाली पशु पैठ में के लिए आ रहे थे। गाड़ी में में दोनों पशु व्यापारी पीछे बैठे हुए थे। दोनों चाचा भतीजे बताए जा रहे हैं। गाड़़ी इंतजार निवासी लोनी थाना क्षेत्र गाजियाबाद चला रहा था। जैसे ही गाड़ी जनपद के सुरीर कोतवाली क्षेत्र के माइल स्टोन 81 के समीप पहुंची तो पर चालक को झपकी लग गई और मैक्स पिकअप पुलिया से टकरा कर पलट गई। मैक्स पिकअप के टकराने के साथ ही उससे आग की लपटने उठने लगीं। गाड़ी में सीएनजी किट लगी थी। चालक ड्राइविंग सीट में फंस गया था और गाड़ी के साथ वह भी जिंदा जल गया। जबकि दोनों पशु व्यापारी पीछे बैठे थे। आग को देखकर दोनों उछल कर बाहर की ओर गिर गए। हादसा होता देख आस पास के लोग मौके पर मदद के लिए पहुंच गए और पुलिस को सूचित किया। सूचना पर सुरीर इंस्पेक्टर अनूप सरोज पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। घायल व्यापारियों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। हादसे के कारण एक्सप्रेस वे पर करीब आधे घंटे तक नोएडा आगरा के बीच यातायात प्रभावित रहा। जली हुई मैक्स पिकअप को यमुना एक्सप्रेस वे के कर्मचारियों ने क्रेन की मदद से रास्ते से हटवाया। तब कहीं यातायात सामान्य हो सका।
Leave a Reply