बैंक मैनेजर के घर लगी आग, कई लाख का सामान जलकर राख

करनाल। सदर बाजार स्थित न्यू रमेश नगर में शाम को बैंक से रिटायर्ड मैनेजर के घर में मंगलवार देर शाम अचानक आग लग गई। उनके घर से धुआं निकलता देख आस पास रह रहे पड़ोसियों में हड़कंप मच गया। आग की खबर पर कॉलोनी के अधिकांश लोग घरों के बाहर निकल आए। उन्होंने घर के अंदर फंसी एक महिला और व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। यह जानकारी उन्होंने पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक घर में रखा सामान जलकर राख हो गया। घर में आग लगने के बाद पूरा परिवार सदमे हैं। घर की महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल है।
विज्ञापन

पड़ोसियों ने निकाले घर से गैस सिलिंडर
न्यू रमेश नगर निवासी ईश्वर सिंह घर से बाहर गए हुए थे। वह बैंक से रिटायर्ड पूर्व मैनेजर हैं। शाम को जब उनके घर से पड़ोसियों ने धुआं निकलता देखा तो आनन-फानन में वे घर में घुस गए। पहले तो उन्होंने घर में मौजूद महिला और एक व्यक्ति को बाहर निकाला और फिर रसोई में रखे गैस सिलिंडर को बाहर निकाला। इस कारण घर में विस्फोट होने से बचाया जा सका।

फर्नीचर और दस्तावेज जलकर हुए खाक
घर में करीब तीन घंटे तक आग सुलगती रही। इस आग से घर में रखा सारा सामान जल गया। घर में फर्नीचर , कपड़े, सोफे, बैड, एसी, वाशिंग मशीन, सहित अलमारी में रखे कपड़े व दस्तावेज सब जल कर राख हो गए। फिलहाल आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। लेकिन पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।

न्यू रमेश नगर में एक मकान में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों भी बुला ली गई थी। आग पर काबू पा लिया गया। घर का सामान जल चुका है। किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*