ब्रेकिंग न्यूज: पुणे में साड़ी की दुकान में तड़के 5 बजे लगी आग, 5 लोगों की मौत

नई दिल्ली। पुणे में गुरुवार को साड़ी की एक दुकान में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम को आग पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी है। पुणे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि करीब सुबह 5 बजे कपड़े की दुकान में आग लग गई।

उस समय दुकान के कर्मचारी दुकान में ऊपर के कमरे में सो रहे थे। आग बहुत जल्द दुकान से ऊपर के कमरों तक फैल गई और वहां सो रहे कर्मचारियों की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका के चलते वे यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या दुकान में और कर्मचारी भी सो रहे थे।आग बुझाने के लिए अग्निशमन दल की पांच गाड़ियां आ गई। आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चला है। पुलिस नें बताया कि राहत दल प्रभावित स्थान पर पहुँच चुके हैं और पीड़ितों को अस्पताल पहुँचाया गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*