दिल्ली। चीन ने कहा कि उसकी अनियंत्रित अंतरिक्ष लैब सोमवार को धरती के वातावरण में प्रवेश करते ही आकाशीय आग का गोला बन जाएगी। बिखरने से पहले लैब धरती के वातावरण से 26 हजार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से टकराएगी।
चाइना मैंड स्पेस ने कहा, उनका अनुमान है कि अनियंत्रित लैब चीन के समयानुसार सोमवार को गिरेगी। यह किस जगह गिरेगा इसकी जानकारी नहीं है। वहीं यूरोपियन स्पेस एजेंसी एयरोस्पेस कॉर्प के मुताबिक स्पेस स्टेशन तियांगगोंग-1 भारतीय समयानुसार रात करीब एक से ढाई बजे के बीच गिरेगा। चीन की स्पेस एजेंसी ने पिछले साल मई में ही कह दिया था कि उसका स्पेस एजेंसी से संपर्क मार्च, 2017 को ही टूट गया था। आठ टन की स्पेस लैब के गिरने से किसी नुकसान का खतरा नहीं है, लेकिन यह नजारा उल्कापात की तरह बेहद खूबसूरत होगा। हालांकि न्यूजीलैंड से अमेरिका के बीच यह कहीं भी गिर सकता है।
Leave a Reply